T20 WC, NZ Vs Eng: टी-20 वर्ल्डकप में बुधवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है. दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं, न्यूजीलैंड के प्राइम फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने अपनी टीम की रणनीति पर बात की. ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि हमारी टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
इंग्लैंड को लेकर ट्रेंट बोल्ट ने बताया कि वह एक काफी संतुलित टीम है, लगातार अच्छा क्रिकेट खेलती हुई आ रही है. हमारी कोशिश अपना बेस्ट देने की है, क्योंकि इंग्लैंड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी इम्प्रूव किया है.
न्यूजीलैंड के प्लेयर लॉकी फर्ग्युसन टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो चुके हैं, इसपर ट्रेंट बोल्ट बोले कि ये काफी दुख की बात है, लेकिन एडम मिल्ने ने काफी अच्छा काम किया है. प्रेशर के इस हालात में एडम ने खुद को अच्छी तरह के ढाला है.
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 में शानदार खेल दिखाया है और बड़ी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो वह सिर्फ पाकिस्तान के हाथों हारी है और बाकी टीमों को उसने मात दी है.
इंग्लैंड पहले भी टी-20 वर्ल्डकप जीत चुका है, जबकि न्यूजीलैंड अभी भी खिताब से दूर ही है. इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले, जिसमें से 4 में जीत हासिल हुई है और एक मैच हारी है. न्यूजीलैंड का भी यह हाल है उसने भी 5 मैच खेले और चार में जीत हासिल की है.
टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भिड़ंत है. यह मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि 14 नवंबर को टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल खेला जाना है.
aajtak.in