टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड की जीत का सिलसिला जारी है. बुधवार को सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से मात दे दी. इंग्लैंड की जीत में उसके गेंदबाजों के अलावा ओपनर जेसन रॉय (61 रन) का अहम योगदान रहा.
इस जीत के साथ ही ग्रुप-1 में टॉप पर काबिज इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल हो गई है. इंग्लैंड ने पहल मुकाबले में वेस्टइंडीज को भी मात दी थी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की सुपर-12 में यह लगातार दूसरी हार है. पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों बांग्लादेशी टीम को हार मिली थी.
बटलर-रॉय ने की सधी शुरुआत
जेसन रॉय और जोस बटलर ने की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी ने 4.5 ओवरों में 39 रन जोड़कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई. नासुम अहमद ने बटलर को मोहम्मद नईम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. बटलर ने 18 (एक चौका, एक छक्का) बनाए.
रॉय-मलान ने नहीं दिया कोई चांस
बटलर के आउट होने के बाद डेविड मलान (28) क्रीज पर उतरे. मलान और रॉय की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर विपक्षी टीम को मैच से पूरी तरह आउट कर दिया. रॉय ने 38 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रॉय को शरिफुल इस्लाम ने नासुम अहमद के हाथों कैच आउट कराया.
रॉय के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो (8) और डेविड मलान ने जीत की औपचारिकता निभाई. 14.1 ओवरों में इंग्लैंड ने 126 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जेसन रॉय को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड को मिला था 125 रनों का टारगेट
इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 19 रनों का योगदान दिया. अंत में नासुम अहमद ने 9 गेंदों में दो छक्के और एक चौके से नाबाद 19 रन बनाकर बांग्लादेश को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
इंग्लैंड के लिए फिर ऑलराउंडर मोईन अली ने पावरप्ले में 2 विकेट झटके, उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. टाइमल मिल्स ने अंतिम ओवर में दो खिलाड़ियों को आउट कर अपने चार ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
लियाम लिविंगस्टोन ने तीन ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि क्रिस वोक्स ने चार ओवर में महज 12 रन दिए और एक विकेट भी झटका. वेस्टइंडीज को पिछले मैच में 55 रनों पर समेटने वाली इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में भी वैसा ही प्रदर्शन जारी रखा.
बांग्लादेश ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिए. लिटन दास (9) ने मोईन अली पर पहले ओवर में दो चौके लगाकर 10 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत कराई थी, पर वह इसी गेंदबाज के दूसरे ओवर में स्वीप करने के प्रयास में लिविंगस्टोन को आसान कैच देकर आउट हो गए.
अगली ही गेंद को उनके साथी मोहम्मद नईम (5) सही टाइमिंग नहीं कर सके और मिड ऑन पर आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे. बांग्लादेश ने 14 रन पर दो विकेट खो दिए. छठे ओवर में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (4) क्रिस वोक्स की धीमी गेंद को फाइन लेग पर ऊंचा खेलने के प्रयास में गलती कर बैठे, पर आदिल राशिद ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर 27 रनों पर 3 विकेट था.
मुश्फिकुर रहीम (30 गेंदों में 3 चौके) और महमूदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी बनाने का प्रयास किया और 10 ओवरों में स्कोर तीन विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने अगले ओवर में क्रीज पर जमे हुए मुश्फिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया, जो लिविंगस्टोन की गेंद को रिवर्स स्विप करना चाह रहे थे.
मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू अपील ठुकरा दी, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने रिव्यू लिया, जिसमें रहीम को आउट करार दिया गया और 32 गेंदों में 37 रनों की चौथे विकेट की साझेदारी समाप्त हुई.
aajtak.in