T20 WC: मैदान में भिड़ी SRH की जोड़ी, विलियमसन के लिए वॉर्नर ने किया इमोशनल पोस्ट 

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला. मुकाबले की समाप्ति के बाद डेविड वॉर्नर और कीवी कप्तान केन विलियमसन एक दूसरे से गले मिले. गौरतलब है कि विलियमसन और वॉर्नर दोनों फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं.  

Advertisement
Williamson and Warner (Getty) Williamson and Warner (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • मुकाबले की समाप्ति के बाद गले मिले दोनों खिलाड़ी 
  • वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर की इस वाकये की तस्वीर 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में ओपनर डेविड वॉर्नर ने का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली. इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड का पहली बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला. फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद डेविड वॉर्नर और कीवी कप्तान केन विलियमसन एक-दूसरे से गले मिले. गौरतलब है कि विलियमसन और वॉर्नर दोनों फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं.

Advertisement

फाइनल की समाप्ति के बाद भी वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की. वॉर्नर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा , 'मेरे इंसान, आप लीजेंड हो.' वॉर्नर अक्सर अपने सनराइजर्स टीम के साथी विलियमसन के साथ की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं,.

विलियमसन ने खेली यादगार पारी

फाइनल मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने भी उम्मीदों पर खरे उतरते हुए यादगार पारी खेली. केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. विलियमसन के अलावा दूसरे कीवी बल्लेबाजों ने कोई खास योगदान नहीं दिया, नतीजतन न्यूजीलैंड 172 रनों तक ही पहुंच पाई.

वॉर्नर रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट

पूरे टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बोला और वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने हुए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. वॉर्नर पाक कप्तान बाबर आजम के बाद इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बाबर आजम ने छह मुकाबलों में 60.60 की एवरेज से 303 रन बनाए थे.

Advertisement

सनराइजर्स का रहा खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी. फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन नेतृत्व में बदलाव करते हुए विलियमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा, लेकिन वह भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके.

केन विलियमसन ने इस सीजन 10 आईपीएल मुकाबलों में 44.33 की औसत से 266 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. वहीं, डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2021 में 8 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 24.37 की औसत से 195 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement