फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड के इस प्लेयर का अगला मिशन शुरू, लिखा- 335 दिन...

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. लेकिन अहम मुकाबले में केन विलियमसन की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ न्यूजीलैंड का पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 

Advertisement
James Neesham (getty) James Neesham (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में AUS ने दी मात
  • अगले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे नीशाम

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. लेकिन अहम मुकाबले में केन विलियमसन की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ न्यूजीलैंड का पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी हार है. इससे पहले 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भी कीवी टीम फाइनल की बाधा नहीं पार कर पाई थी. लगातार तीसरी हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जरूर हताश हैं, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं टूटी है. टीम के ऑलराउंडर जिमी नीशाम की नजरें अभी से आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर टिक गई हैं.

Advertisement

नीशाम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 335 दिन.' दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के अगला संस्करण का आयोजन साल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में 335 दिन बचे हैं.

सेमीफाइनल में नहीं मनाया था जश्न

जिमी नीशाम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंदों पर तूफानी 27 रनों का योगदान देकर न्यूजीलैंड को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. जीत हासिल करने के बाद नीशाम की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह एक कोने में शांत बैठे दिखाई दिए थे. जश्न नहीं मनाने को लेकर नीशाम ने कहा था कि फाइनल मुकाबले में जीत के बाद ही वह अपनी भावनाओं को खुलकर सामने रखेंगे. लेकिन, नीशाम की यह इच्छा फिलहाल के लिए अधूरी रह गई है.

Advertisement

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

दुबई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 28 और ग्लेन फिलिप्स ने 18 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में दो विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मिचेल मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 38 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement