भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का सबों को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है. इस जंग की शुरुआत आईपीएल 2021 के दौरान ही हो चुकी थी. जब मुंबई इंडियंस (MI) के नेट्स पर बोल्ट ने रोहित शर्मा को स्लेज किया था. न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने इस बात का खुलासा किया है.
बॉन्ड ने स्टार स्पोर्ट्स की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईपीएल सीजन ट्रेंट बोल्ट दौड़ते थे और गेंद को पैड पर मारते थे. बोल्ट रोहित से कहते थे कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी यही होने वाला है. सच में उस वक्त वहां जो हो रहा था वह बहुत ही शानदार था. उन्हें पता था कि वे कुछ महीनों बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे.
46 साल के बॉन्ड ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी काफी पसंद करता हूं. मैं उन्हें मैथ्यू हेडन जैसी भूमिका में देखता हूं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मुश्किल विकेट पर शानदार खेल दिखाया था. वह तेजी से रन बनाते हैं और इससे गेंदबाजों पर जल्द दबाव पड़ जाता है. इसलिए मैं बोल्ट और रोहित के बीच की जंग का इंतजार नहीं कर सकता, जो चल रहा है.'
भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. लक्ष्मण के मुताबिक फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का काफी महत्वपूर्ण रहेगा. लक्ष्मण ने कहा, 'किसी भी ओपनर को यह पता होना चाहिए कि उसका ऑफ स्टंप कहां है. जब से रोहित ने बतौर ओपनर खेलना शुरू किया है वह इस बात से भली भांति वाकिफ रहते हैं. इन चीजों को उन्हें यहां भी बरकरार रखना होगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह भारतीय टीम के लिए मैच विनर हैं.'
लक्ष्मण ने आगे कहा, 'रोहित को ट्रेंट बोल्ट चुनौती पेश करेंगे जो गेंद को अंदर लाते हैं. रोहित को मालूम होगा कि वह बोल्ट के खिलाफ बाएं पैर को पार नहीं कर सकते. उन्हें पारी की शुरुआत करते समय इस चीज का ध्यान रखना होगा. ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजों की तुलना में रोहित की कमजोरियों के बारे में ज्यादा पता होगा.'
aajtak.in