वसीम अकरम बोले- इस स्टार बल्लेबाज को PAK का टेस्ट कप्तान बनाओ

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड दौर पर टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के लिए सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम का समर्थन किया है.

Advertisement
Babar Azam (Getty) Babar Azam (Getty)

aajtak.in

  • कराची,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान हैं बाबर आजम
  • अजहर अली की जगह नया टेस्ट कप्तान चुना जाना है
  • अकरम ने टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का समर्थन किया है

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड दौर पर टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के लिए सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम का समर्थन किया है और उनसे अपील की है कि वह और अधिक दृढ़ता दिखाएं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 11 नवंबर को अजहर अली की जगह नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकता है. अजहर हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली 35 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं.

Advertisement

अकरम ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ से कहा, ‘एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में आप मेरे से पूछोगे तो हां, मैं टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का समर्थन करता हूं क्योंकि वह हमारा भविष्य है और वह लंबे समय तक खेल सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘पीसीबी अगर उन्हें नियुक्त करता है तो यह पर्याप्त समय के लिए होना चाहिए, जिससे कि कम से कम ये भ्रम नहीं हो कि ड्रेसिंग रूम का प्रभार किसके पास है.’

दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल रहे अकरम ने कहा, ‘मैं बाबर का समर्थन इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं उन दिनों को दोबारा नहीं देखना चाहता, जब मैं खेलता था और हमारे ड्रेसिंग रूम में चार या पांच कप्तान होते थे.’

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा, ‘वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और जो लोग यह कह रहे हैं कि उन्हें टेस्ट कप्तान बनाने से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित होगी, तो इस पर यकीन नहीं करें क्योंकि वह बल्लेबाज हैं और रन बनाना उनका काम है.’

Advertisement

अकरम ने कहा, ‘क्या विराट कोहली या केन विलियमसन कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज नहीं हैं?’ अकरम ने साथ ही कहा कि मिस्बाह उल हक तो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का प्रयोग सफल नहीं रहा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में हाल के समय में सुधार नहीं दिखा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement