कोच लैंगर बोले- 'वॉरियर' हैं वॉर्नर, दर्द के बावजूद सिडनी में खेल सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को योद्धा करार देते हुए कहा कि उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए और वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

Advertisement
David Warner and Tim Paine (Getty) David Warner and Tim Paine (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • लैंगर ने कहा- पुकोवस्की भी पदार्पण के लिए तैयार
  • वॉर्नर-पुकोवस्की शुरुआती दोनों टेस्ट नहीं खेल पाए थे
  • सीरीज 1-1 से बराबर, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को योद्धा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वॉर्नर ने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए और वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

लैंगर ने इसके साथ ही कहा कि युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की गुरुवार से शुरू होने वाले मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. वॉर्नर और पुकोवस्की पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. वॉर्नर जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे, जबकि पुकोवस्की सिर में लगी हल्की चोट से जुड़ी परेशानियों के कारण बाहर थे.

Advertisement

लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस  में कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि डेविड (वॉर्नर) तीसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार रहेंगे. वह योद्धा हैं. मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि वह मैच फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘वॉर्नर को चलने में कोई दिक्कत नहीं है. वह खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्हें प्रतिस्पर्धा प्यारी है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है. हम उनके अभ्यास पर गौर करेंगे और उस पर चर्चा करेंगे. लेकिन उनके टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है.’ 

लैंगर ने इसके साथ ही कहा कि 22 साल के पुकोवस्की को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उनके सिर में हल्की चोट लग गई थी. मुख्य कोच ने कहा, ‘उन्हें चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है और यह उनके, उनके परिवार और इसमें शामिल हर व्यक्ति के लिए बहुत अच्छी खबर है.’ 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वॉर्नर ने लगभग पिछले एक साल से चार दिवसीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन लैंगर ने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है क्योंकि इस सलामी बल्लेबाज का अपार अनुभव उन्हें बिना किसी परेशानी के लंबे प्रारूप में खेलने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा, ‘वॉर्नर ने हाल में स्टीव स्मिथ की तरह सीमित ओवरों का काफी क्रिकेट खेला. डेवी (वॉर्नर) लगभग 12 महीनों से लंबे प्रारूप में नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और उनका अनुभव उन्हें मदद करेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.’ 

कोच ने कहा कि वे वॉर्नर को फील्डिंग के दौरान स्लिप में रखेंगे, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा, ‘वह दर्द के बावजूद खेलेंगे और यह मांसपेशियों में नहीं, बल्कि नसों में है. क्रिकेटर अलग-अलग तरह के दर्द के बावजूद खेलते रहे हैं और वह भी खेलना चाहते हैं और उम्मीद है कि इससे उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी.’

लैंगर ने हालांकि कहा कि अगर वॉर्नर के फिर से चोटिल होने का खतरा रहेगा, तो वह उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करेंगे. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement