PAK क्रिकेटर रियाज की Ebay पर नीलामी, लगी 30,000 रुपये की बोली

अब तक आपने ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर हर तरह के प्रॉडक्ट्स को बिकते देखा होंगा. लेकिन बुधवार को एक साइट ई-बे पर पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज की फोटो डाल दी.

Advertisement
पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज की लगी बोली पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज की लगी बोली

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

अब तक आपने ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर हर तरह के प्रॉडक्ट्स को बिकते देखा होंगा. लेकिन बुधवार को एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट ई-बे पर ब्रिकी के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज की फोटो डाल दी.

हालांकि बाद में कंपनी को गलती का एहसास हुआ, तो उसने वह पोस्ट डीलिट कर दी. हालांकि इससे पहले ही रियाज को खरीदने के लिए 610 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 30,000 रुपये) की बोली लग चुकी थी.

Advertisement

पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में पाकिस्तानी इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा कर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. पर पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज, किसी और वजह से ट्विटर पर ट्रेंड में हैं.

ऑस्ट्रेलियन यूजर ने डाला ई कॉमर्स साइट पर
बता देंवहाब रियाज को किसी ने ई कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए डाल दिया गया. एक ऑस्ट्रेलियन यूजर ने वहाब रियाज की फोटो के साथ उसे ‘यूज्ड प्रोडक्ट’ बताकर बिक्री के लिए डाल दिया. इसके लिए एक शख्स ने 610 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की बोली भी लगा दी.

50 लोगों ने लगाई बोली
साइट पर डालते ही कुछ ही देर में वहाब की ‘नीलामी’ की खबर ट्विटर पर दौड़ने लगी और जल्दी ही साइट को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसे हटा दिया गया. लेकिन जब तक साइट ने ऐसा किया तब तक 50 लोग वहाब की बोली लगा चुके थे.

Advertisement

बता दें कि भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद पैर में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वहाब रियाज 4 जून को भारत से हुए मैच में एड़ी में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उन्होंने 8.4 ओवरों में 87 रन लुटाए थे और पाकिस्तान ये मैच हार गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement