इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले अपनी ही टीम से भिड़ेगी कोहली ब्रिगेड

विदेश में टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नॉटिंघमशायर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

Advertisement
Team India (Getty) Team India (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम इस साल इंग्लैंड का दौरा करेगी
  • अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है

विदेश में टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नॉटिंघमशायर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

यह मैच नॉटिंघमशायर के काउंटी मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं है. भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में अगस्त-सितंबर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा.

Advertisement

नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा, ‘इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे. तब हम भारत और भारत-ए का स्वागत करेंगे.’

इसमें कहा गया, ‘इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारत-ए से खेलेगी.’

देखें- आजतक LIVE TV 

दूसरा अभ्यास मैच लीसेस्टरशायर में 28 जुलाई से खेला जाएगा. बयान में कहा गया, ‘दूसरा अभ्यास मैच 28 जुलाई से लीसेस्टरशायर में खेला जाएगा.’

दूसरा टेस्ट (12 से 16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (दो से छह सितंबर) लंदन में जबकि तीसरा टेस्ट (25 से 29 अगस्त) लीड्स और 5वां टेस्ट (10 से 14 सितंबर) मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है. जहां उसे 4 टेस्ट, 5 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement