US ओपन: वीनस सेमीफाइनल में, क्विटोवा की चुनौती ध्वस्त

अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 24 साल की हमवतन सोलेन स्टीफेंस से होगा. स्टीफेंस ने लाटविया की एनेस्टासिजा सेवैस्टोवा को 6-3, 3-6, 7-6(4) से हराया.

Advertisement
वीनस विलियम्स वीनस विलियम्स

विश्व मोहन मिश्र

  • न्यूयॉर्क,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

9वीं सीड वीनस विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह 23वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. बुधवार को 37 साल की वीनस ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की 13वीं सीड पेट्रा क्विटोवा को 6-3 3-6 7-6 (7-2) से मात दी.

सेमीफाइनल में अमेरिकी स्टार वीनस का मुकाबला 24 साल की हमवतन स्लोएन स्टीफेंस से होगा. स्टीफेंस ने लाटविया की एनेस्टासिजा सेवैस्टोवा को 6-3, 3-6, 7-6(4) से हराया. वीनस यूएस ओपन में 20 साल पूरे कर चुकी हैं. वह यूएस ओपन के इस सफर को यादगार बनाने की ओर बढ़ रही हैं.

Advertisement

वीनस ने यहां अपने करियर के दौरान दो खिताब भी जीते हैं. वह 2000 और 2001 में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकी हैं. वीनस इस सत्र में लय में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के फाइनल तक का सफर तय किया था. जहां उन्हें क्रमश: सेरेना विलियम्स और गार्बाइन मुगुरुजा से हार का समना करना पड़ा था.

 Venus Williams is on her way to a grand slam semifinal! pic.twitter.com/u4XBn9NMVu

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement