IPL फाइनल के लिए टेस्ट मैच छोड़ सकता है दिल्ली कैपिटल्स का ये ऑलराउंडर

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स की आईपीएल (IPL) टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) अगर फाइनल में पहुंचती है, तो उन्हें एक टेस्ट खेलने से वंचित रहना पड़ सकता है.

Advertisement
Chris Woakes (Getty) Chris Woakes (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं वोक्स
  • क्रिस वोक्स 2015 से इंग्लैंड की टी20 टीम से बाहर हैं

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स की आईपीएल (IPL) टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) अगर फाइनल में पहुंचती है, तो उन्हें एक टेस्ट खेलने से वंचित रहना पड़ सकता है. लेकिन उन्होंने कहा कि भारत में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा.

वोक्स ने पिछली बार पारिवारिक कारणों से आईपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया था, लेकिन दिल्ली ने उन्हें टीम में बनाए रखा. वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में थे, लेकिन रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना लौट गए.

Advertisement

दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. इंग्लैंड को दो जून से लॉर्ड्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है, जबकि आईपीएल फाइनल 30 मई को है.

वोक्स ने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘अगर मैं दिल्ली की अंतिम एकादश में नहीं रहूंगा, तो रिकी (पोंटिंग) से इस बारे में बात करूंगा. निश्चित तौर पर मैं लॉर्ड्स पर टेस्ट खेलना चाहता हूं, लेकिन टेस्ट का कार्यक्रम बाद में बना.’

वोक्स 2015 से इंग्लैंड की टी20 टीम में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं करियर के उस मुकाम पर हूं कि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते. हो सकता है कि इसके लिए मुझे टेस्ट छोड़ना पड़े.’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली टीम ने मुझ पर भरोसा रखा है और मैं उसका बदला चुकाना चाहता हूं. आईपीएल से मैंने हमेशा सीखा है और मैं टी20 विश्व कप टीम में भी जगह बनाना चाहता हूं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement