ओलंपिक मशाल रिले में COVID-19 पॉजिटिव का पहला मामला

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक मशाल रिले से जुड़े एक पुलिसकर्मी को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. मशाल रिले के 25 मार्च को शुरू होने के बाद यह इससे जुड़ा पहला पॉजिटिव मामला है.

Advertisement
Olympic Torch Relay (Getty) Olympic Torch Relay (Getty)

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 121 दिवसीय टॉर्च रिले 25 मार्च को शुरू हुई थी
  • इस साल ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक मशाल रिले से जुड़े एक पुलिसकर्मी को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. मशाल रिले के 25 मार्च को शुरू होने के बाद यह इससे जुड़ा पहला पॉजिटिव मामला है.

आयोजकों ने कहा कि 30 साल का पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रण से जुड़ा था. इस पुलिसकर्मी में लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनका परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव रहा.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मी ने मास्क पहन रखा था और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया था. टोक्यो ओलंपिक की 121 दिवसीय टॉर्च रिले 25 मार्च को शुरू हुई थी, जो 23 जुलाई को टोक्यो में उद्घाटन समारोह के साथ समाप्त होगी. 

यह टॉर्च रिले जापान के 47 शहरों से गुजरेगी. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement