भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर ICC का बड़ा बयान- हमारे पास 'बैकअप' प्लान है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ज्योफ अलार्डिस ने बुधवार को कहा कि उनके पास इस साल अंत में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ‘बैकअप’ (दूसरी) योजना है.

Advertisement
(Representational image) (Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा
  • ...लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
  • दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम में होंगे आईपीएल के मुकाबले

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ज्योफ अलार्डिस ने बुधवार को कहा कि उनके पास इस साल अंत में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ‘बैकअप’ (दूसरी) योजना है. लेकिन इस समय यहां कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद देश से इसे हटाने के किसी भी विचार के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में रोज एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम में शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होने वाली है.

अलार्डिस ने वर्चुअल मीडिया राउंड टेबल के दौरान कहा, ‘हम निश्चित रूप से टूर्नामेंट के लिए योजना के अनुसार ही आगे बढ़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ‘दूसरी योजना’ है, लेकिन हमने अभी उन योजनाओं के बारे में विचार नहीं किया है. हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ काम कर रहे हैं, हमारे पास ‘बैकअप’ योजना है, जिसे जरूरत पड़ने पर ही शुरू किया जा सकता है.’

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक अलार्डिस को हाल में मनु साहनी को ‘छुट्टी’ पर भेजने के बाद ही अंतरिम सीईओ बनाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के 53 साल के अलार्डिस अपने देश के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं, उन्होंने कहा कि आईसीसी यह समझने के लिए अन्य देशों की खेल संस्थाओं से भी संपर्क में है कि वे कोविड काल में किस तरह से अपने टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस समय क्रिकेट कई देशों में खेला जा रहा है और हम उन सभी से सीख रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अन्य खेल संस्थाओं से बात कर रहे हैं कि वे क्या कर रहे हैं, हम इस समय अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन यह भी मानते हैं कि दुनियाभर में चीजें तेजी से बदल रही हैं.'

अलार्डिस ने कहा, ‘दो महीने के समय में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का समय भी आ रहा है, लेकिन हम दोनों के लिए योजनानुसार ही चल रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी की थी, वह भी इस बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ‘बैकअप’ स्थल हो सकता है.

इस बातचीत के दौरान उनसे डीआरएस (अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली) के बारे में भी पूछा गया, जिसमें अंपायरों के फैसले विवादास्पद हो रहे हैं और जिन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के दौरान भ्रामक बताया था.

अलार्डिस ने कहा कि हाल में हुई आईसीसी की बोर्ड बैठक के दौरान डीआरएस पर ‘अच्छी चर्चा’ हुई थी. उन्होंने कहा, ‘डीआरएस को स्पष्ट गलतियों को बदलने के लिए बनाया गया था। इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप बार-बार ‘रीप्ले’ देखते हो तो आपकी सामान्य प्रतिक्रिया यही होती है कि हम क्या कर सकते हैं. इसमें साफ दिख रही गलती को बदल दिया जाए. हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं, जिसमें हम सही फैसले करने के लिए टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ‘परफेक्शन’ (बिल्कुल सही) के लिए प्रयास असंभव हो जाता है. हम अभी जहां पर हैं, वहां बहुत सहज हैं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement