ऋषभ पंत ने अपनी सबसे अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को चुप करा दिया: कोच तारक सिन्हा

ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उनके शिष्य ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को हमेशा के लिए चुप करा दिया.

Advertisement
Rishabh Pant (Getty) Rishabh Pant (Getty)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया
  • पंत की पारी के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की
  • सीरीज में पंत की बल्लेबाजी से कोच तारक सिन्हा खुश

ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उनके शिष्य ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को हमेशा के लिए चुप करा दिया.

पंत की 138 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद साहसिक पारी के दम पर भारतीय टीम ने मैच के पांचवें दिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Advertisement

सिन्हा ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने (पंत) इस पारी से अपने आलोचकों को हमेशा के लिए चुप करा दिया. यह एक खिलाड़ी को मौका देने के बाद उस पर भरोसा जताने का असर है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उनकी विकेट कीपिंग में सुधार होगा. एक बार जब आप टीम में अपनी जगह को लेकर आश्वस्त हो जाते हैं और हर कोई कहता है कि आप अच्छे हैं, तो बाकी सब अपने आप ठीक होने लगता है. यह आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है.’

बल्लेबाजी के दौरान खराब शॉट चयन और विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन के कारण पंत को अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से पंत सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों (वनडे और टी20) के साथ एडिलेड टेस्ट की अंतिम 11 में जगह बनाने में सफल नहीं हुए. एडिलेड के बाद वह तीनों टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

सिन्हा ने कहा कि पंत के पास अब यह साबित करने का मौका है कि वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘उनकी मदद के लिए केवल एक व्यक्ति था- जो वह खुद थे. चुनौती का सामना करना उसकी खूबी है. इस सफलता का श्रेय सिर्फ उन्हें ही जाता है.’

इस 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इससे पहले सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवें दिन 97 रनों की पारी खेल कर भारत को मैच जीतने की स्थिति में ला दिया.

सिन्हा ने कहा, ‘बहुत सारी चीजों के बाद भी वह अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर रहे थे. वह 2020 में तीनों प्रारूपों में अपने करियर के सबसे निचले स्तर से गुजर रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘वह पहले टी20 और वनडे से बाहर हुए और फिर टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की नहीं थी. ऐसे स्थिति में आप अच्छा कर के अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement