इमोशनल होकर की थी किडनी बेचने की बात: रवि दीक्षित

स्कवॉश खिलाड़ी रवि दीक्षित ने किडनी बेचने वाली अपनी टिप्पणी पर खेद जताया है. रवि ने कहा कि ऐसा उन्होंने भावनाओं में बहकर कर दिया.

Advertisement

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी किडनी की नीलामी करने की घोषणा करने वाले स्कवॉश खिलाड़ी रवि ने मंगलवार को साफ किया कि ये टिप्पणी उन्होंने इमोशनल होकर की थी. उन्होंने बताया कि अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनका इरादा गुर्दा बेचने का नहीं है.

फेसबुक की टिप्पणी इतना असर करेगी पता नहीं था
रवि ने कहा कि उन्हें अपने किडनी बेचने वाले बयान पर खेद है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि फेसबुक पर की गई उनकी टिप्पणी इतने लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती है. उन्हें टिप्पणी करने से पहले यह भरोसा नहीं था कि लोग उन्हें इतनी गंभीरता से लेंगे.

Advertisement

स्कवॉश खेलना जारी रखेंगे रवि दीक्षित
दीक्षित अगले महीने होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की टीम से खेलेंगे. उन्होंने भारतीय स्कवॉश संघ के अध्यक्ष को हाथ से चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह खेलना जारी रखेंगे. दीक्षित ने कहा कि स्कवॉश उनकी जिंदगी है और वे इसे जारी रखना चाहते हैं. वे आगे भी प्रायोजकों को ढूंढते रहेंगे.

सौरव घोषाल ने भी जताई थी हैरानी
भारत के टॉप स्कवॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने भी रवि दीक्षित के किडनी बेचने वाले बयान पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि स्थिति इतनी बिगड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर रवि ऐसा सोचते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपना करियर संवारने के लिए पैसे जुटाने के और भी बेहतर तरीके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement