T20 में इन विदेशी खिलाड़ियों का जलवा, पर IPL में हुए बुरी तरह फ्लॉप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और लुभावनी टी20 लीग है. आईपीएल के हरेक सीजन में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात होती है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने का सपना संजोए रहते हैं.

Advertisement
Aaron Finch (@BCCI) Aaron Finch (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और लुभावनी टी20 लीग है
  • ... लेकिन IPL में अपनी धाक जमाने में नाकाम रहे एरॉन फिंच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और लुभावनी टी20 लीग है. आईपीएल के हरेक सीजन में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात होती है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने का सपना संजोए रहते हैं. एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर जैसे स्टार खिलाड़ियों ने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं. लेकिन कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी रहे हैं,‌ जो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में फ्लॉप साबित हुए. 

Advertisement

आइए जानते हैं 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने टी20 लीग के मुकाबलों में तो शानदार प्रदर्शन किया... लेकिन आईपीएल में अपनी धाक जमाने में विफल रहे.

1. एरॉन फिंच: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. फिंच ने ओवरऑल 319 टी20 मैचों में 34.58 की औसत से 9718 बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम पर 8 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि आईपीएल में फिंच ने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच आईपीएल में आठ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने फिंच को रिलीज कर दिया था और वह नीलामी में भी अनसोल्ड रहे थे. आईपीएल के 87 मैचों में फिंच ने 2005 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 25.70 का रहा, जो फिंच जैसे खिलाड़ी को शोभा नहीं देता.

Advertisement

2. कॉलिन मुनरो: कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे छोटे प्रारूप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL), बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसे टूर्नामेंट में मुनरो ने बल्ले से धमाल मचाया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओवरऑल 289 टी20 मैचों में 29.55 की औसत से 7063 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 44 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 29.55 रहा.

इसके विपरीत कॉलिन मुनरो आईपीएल में मिले मौके को भुना नहीं पाए. वह 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और 2018- 2019 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा रहे. मुनरो ने आईपीएल के 13 मैचों में 14.75 की खराब औसत से 177 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 40 रन रहा. इस प्रदर्शन के चलते मुनरो पिछले दो सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहे.

3. रिली रोसो: रिली रोसो ने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था, लेकिन वह दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज रोसो ने अब तक 215 टी20 मैचो में 28.96 की औसत से 5156 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 28 अर्धशतक निकले. रोसो ने आरसीबी लिए 2014 और 2015 के आईपीएल में भाग लिया था. लेकिन वह मिले हुए मौकों को भुना नहीं सके थे. रोसो आईपीएल के पांच मुकाबलों में 10.60 की औसत से महज 53 रन ही बना पाए. 

Advertisement

4. डैनियल क्रिश्चियन: डैनियल क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं. 38 साल के ऑलराउंडर क्रिश्चियन ने ओवरऑल 350 टी20 मैचों में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 259 विकेट के अलावा 23.62 की औसत से 5174 रन बनाए हैं. डैनियल क्रिश्चियन को आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि आईपीएल में उनका अबतक का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. क्रिश्चियन ने आईपीएल में अबतक 43 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16.03 की औसत से 449 रन बनाने के अलावा 34 विकट लिये हैं.

5. कॉलिन इनग्राम: साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर कोलिन इनग्राम ने टी20 लीग मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन किया है. 35 साल के इनग्राम ने अबतक 282 टी20 मुकाबले खेलकर 6954 रन बनाए, जिसमें चार शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान एवरेज 29.59 रहा, लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में प्रभावित नहीं कर सका. इनग्राम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2011 और 2019 के सत्रों में भाग लिया. इस दौरान वह 15 मैचों में महज 17.08 की औसत से 205 रन बना पाए. कोलिन इनग्राम का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 47 रन रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement