पीबीएल: पहले मैच में मारिन ने दी सिंधु को मात

प्रो बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण का आगाज रविवार को उम्मीद के मुताबिक बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ. बीते वर्ष रियो ओलंपिक के फाइनल में एकदूसरे का सामना कर चुकीं भारत की पी.वी. सिंधु और स्पेन की कैरोलीना मारिन अपनी-अपनी टीमों के लिए पीबीएल के मौजूदा संस्करण में एकबार फिर एकदूसरे के सामने थीं.

Advertisement
पीवी सिंधु पीवी सिंधु

अमित रायकवार

  • हैदराबाद,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

प्रो बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण का आगाज रविवार को उम्मीद के मुताबिक बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ. बीते वर्ष रियो ओलंपिक के फाइनल में एकदूसरे का सामना कर चुकीं भारत की पी.वी. सिंधु और स्पेन की कैरोलीना मारिन अपनी-अपनी टीमों के लिए पीबीएल के मौजूदा संस्करण में एकबार फिर एकदूसरे के सामने थीं.

मारिन से हारीं सिंधु
हैदराबाद हंटर्स की ओर से खेल रहीं सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मारिन ने चेन्नई स्मैशर्स की सिंधु को तीन सेटों तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी. सिंधु ने भी जोरदार संघर्ष की बानगी पेश की, लेकिन अंतत: वह 8-11, 14-12, 2-11 से हार गईं. मारिन पहले गेम से ही लय में नजर आ रही थीं और उन्हें सिंधु से पहला गेम छीनने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. लेकिन दूसरे गेम में सिंधु ने अहम समय पर जोरदार संघर्ष किया और जीत हासिल कर मैच को तीसरे निर्णायक गेम तक खींच ले गईं.

Advertisement

सिंधु ने खेले खराब शॉट्स
तीसरे गेम में सिंधु जैसे लय से पूरी तरह भटक गईं और मारिन ने एकतरफा अंदाज में यह गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया और अपनी टीम हैदराबाद को बढ़त दिला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement