चीफ सेलेक्टर बनने के बाद बोले चेतन शर्मा- ज्यादा नहीं बोलता, मेरा काम बोलेगा

बीसीसीआई की अहमदाबाद में 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नए पैनल का गठन किया गया, जिसमें शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पछाड़ दिया.

Advertisement
Chetan Sharma (Facebook) Chetan Sharma (Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • चेतन शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पछाड़ दिया
  • कुरुविला को मुंबई क्रिकेट संघ के बड़े अधिकारियों का समर्थन प्राप्त था
  • कुरुविला पश्चिम क्षेत्र से अजीत अगरकर पर तरजीह दी गई

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने गुरुवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया. सीएसी ने 5 सदस्यीय टीम में मुंबई के अबे कुरुविला और ओडिशा के देबाशीष मोहंती का भी चयन किया. बीसीसीआई की अहमदाबाद में 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नए पैनल का गठन किया गया, जिसमें शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पछाड़ दिया.

Advertisement

चेतन शर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय क्रिकेट की एक बार फिर से सेवा करने का मौका मिलना निश्चित रूप से मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं ज्यादा नहीं बोलता क्योंकि मेरा काम ही बोलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस मौके के लिए केवल बीसीसीआई का शुक्रिया करता हूं.’

पूर्व मध्यम गति के गेंदबाज कुरुविला को मुंबई क्रिकेट संघ के बड़े अधिकारियों का समर्थन प्राप्त था, उन्हें पश्चिम क्षेत्र से अजीत अगरकर पर तरजीह दी गई. ओडिशा के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मोहंती पिछले दो वर्षों से जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे और केवल दो साल के लिए समिति में बने रहेंगे.

चयन पैनल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र) भी शामिल हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर सीनियर पुरुष चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की.’

Advertisement

शाह ने कहा, ‘सीएसी एक साल के बाद उम्मीदवारों की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई को सिफारिश करेगी.’ बीसीसीआई के संविधान के अनुसार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला उम्मीदवार मुख्य चयनकर्ता बनता है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी शर्मा 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें 1987 विश्व कप में हैट्रिक लेना चर्चित उपलब्धि है. शर्मा ने 16 साल की उम्र में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया, जिससे एक साल पहले उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे आगाज किया था.

दिन में विचार-विमर्श कुरुविला के लिए स्थान सुनिश्चित करने के लिए हुआ, जिनकी क्रिकेट उपलब्धियां अगरकर के सामने कहीं नहीं थीं. अगरकर सभी में एकमात्र उम्मीदवार थे जिनके पास 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का अनुभव था.

देखें: आजतक LIVE TV 

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘अगरकर को मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) का समर्थन कभी प्राप्त नहीं था. ऐसे आरोप थे कि मुंबई के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर उन्होंने मैच नहीं देखे थे. अबे करुविला को मुंबई क्रिकेट जगत में प्रभावशाली लोगों का समर्थन प्राप्त था. अजीत अगरकर अपने क्रिकेट रिकॉर्ड के बावजूद अबे कुरुविला को नहीं पछाड़ सकते थे.’

Advertisement

नई चयन समिति की पहली बैठक इंग्लैंड के खिलाफ पूर्ण घरेलू सीरीज के लिए टीम का चयन करने के लिए होगी. मदन लाल की अगुआई वाली सीएसी में आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement