मेसी ने तोड़ा पेले का रिकॉर्ड, बार्सिलोना के लिए दागा 644वां गोल

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 644वां गोल करके एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
Barcelona's Lionel Messi (AP) Barcelona's Lionel Messi (AP)

aajtak.in

  • बार्सिलोना,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड
  • सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड पेले के नाम था
  • दिग्गज पेले ने सांतोस के लिए 643 गोल किए थे

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 644वां गोल करके एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने रियल सोसिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढ़त बनाए रखी.

बार्सिलोना ने वालाडोलिड को 3-0 से मात दी. मेसी ने 65वें मिनट में गोल दागा. यह बार्सिलोना के लिए उनका 644वां गोल था. पेले ने सांतोस के लिए 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किए थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

स्पेनिश लीग में एटलेटिको ने सोसिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रियल मैड्रिड पर तीन अंकों की बढ़त बना ली. बार्सिलोना पांचवें स्थान पर है और वह एटिलेटिको से 8 अंक पीछे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement