ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल से पहले फॉर्म में आ गए हैं. वॉर्नर ने मार्श कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए तस्मानिया के विरुद्ध शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 108 रनों की जोरदार पारी खेली.
वॉर्नर की इस पारी की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने तस्मानिया को तीन विकेट से हरा दिया. डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सुकून भरा है. फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर की इस शतकीय पारी को सलाम किया है.
होबार्ट में खेले गए इस मैच में न्यू साउथ वेल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. तस्मानिया के ओपनर्स बेन मैक्डरमॉट और कालेब ज्वेल ने शानदार पारियां खेलीं. ज्वेल ने 70 और मैक्डरमॉट ने 68 रनों की पारियां खेलीं. इन पारियों की बदौलत तस्मानिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 258/9 का स्कोर बनाया. न्यू साउथ वेल्स की ओर से बेन डॉरसिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 48.5 ओवरों में 259/7 रन बनाकर मैच जीत लिया. वॉर्नर ने 115 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े. उन्हें तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवाया. मोइजेस हेनरिक्स ने भी 47 रनों की पारी खेली. तस्मानिया की ओर से जैक्सन बर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का आईपीएल में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. वॉर्नर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था. वॉर्नर ने 142 आईपीएल मैचों में 42.71 की औसत से 5254 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 48 अर्धशतक शामिल रहे. वह आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी.
aajtak.in