Euro 2020: यूरो चैम्पियन बनने के बाद खुशी में झूम उठे इटली के फैन्स

इटली ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताब का जश्न न सिर्फ अपनी युवा राष्ट्रीय टीम, बल्कि एक ऐसे देश के लिए भी नई शुरुआत के रूप में मनाया जो कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के बाद अब सामान्य स्थिति में लौटने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
Italians poured into streets and squares in massive numbers on Sunday (AP) Italians poured into streets and squares in massive numbers on Sunday (AP)

aajtak.in

  • रोम,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • इंग्लैंड पर पेनल्टी शूट आउट में जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा
  • 2006 के विश्व कप के बाद पहली बार देश ने कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता है

इटली ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताब का जश्न न सिर्फ अपनी युवा राष्ट्रीय टीम, बल्कि एक ऐसे देश के लिए भी नई शुरुआत के रूप में मनाया जो कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के बाद अब सामान्य स्थिति में लौटने की कोशिश कर रहा है.

इटली की लंदन के वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड पर पेनल्टी शूट आउट में जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा. कोई कार के हॉर्न बजाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहा था तो कोई आतिशबाजी के साथ जश्न मना रहा था. रात में इटली की सड़कों की रौनक देखते ही बनती थी. लोग गा रहे थे और झूम रहे थे.

Advertisement

आखिर 2006 के विश्व कप के बाद पहली बार देश ने कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता था. आखिर पिछले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहने के बाद इटली यूरोपीय चैम्पियन बन गया था.

रोम में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने वाले 29 वर्षीय फैब्रिजियो गालियानो ने कहा, ‘हम पिछले डेढ़ वर्ष में मुश्किल दौर से गुजरे हैं. एक ऐसा दौर, जिसमें दुनिया के अन्य देशों की तरह हम भी बुरी तरह आहत रहे.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह खिताब हमारे लिए काफी मायने रखता है. खेल हमें एकजुट करता है. आखिर हमें वह खुशी मिली जो कहीं खो गई थी.’

अधिकतर इतालवी लोग यूरोपीय चैम्पियनशिप की जीत को देश के लिए अच्छी शुरुआत के रूप में देख रहे हैं, जो पिछले 16 महीनों में महामारी और लॉकडाउन के दर्द झेलता रहा.

Advertisement

इटली एशिया के बाहर पहला देश था जो कोविड-19 के कारण बहुत अधिक प्रभावित रहा. पिछले साल एक दौर ऐसा भी था, जब अस्पतालों में जगह नहीं थी और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. इटली में 127,000 लोगों की जान गई, जो यूरोपीय यूनियन के 27 देशों में सर्वाधिक है.

मिलान की 30 वर्षीय मिशेला सोफनेली ने कहा, ‘यह हर किसी के लिए मुश्किल वर्ष था, लेकिन हमारे लिए यह बेहद मुश्किल था क्योंकि महामारी से प्रभावित होने वाला हमारा पहला देश था. यह जीत नई शुरुआत का संकेत है.’

वायरस से जुड़े अधिकतर प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, जो प्रतिबंध हैं उन्हें इटली के प्रशंसकों ने नजरअंदाज किया. वे सड़कों पर नाच रहे थे और गा रहे थे, ‘हम यूरोप के चैम्पियन हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement