लियोन ने माना- भारत की फिटनेस समस्याओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को फायदा नहीं

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि चौथे टेस्ट से पहले भारत के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी मेजबान टीम फायदे की स्थिति में नहीं है.

Advertisement
Nathan Lyon (Getty) Nathan Lyon (Getty)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • लियोन बोले- भारत के पास काफी प्रतिभाशाली टीम है
  • 'गाबा की पिच ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के अनुकूल है'
  • ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मैच

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि चौथे टेस्ट से पहले भारत के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी मेजबान टीम फायदे की स्थिति में नहीं है. लियोन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया फायदे की स्थिति में है. भारत को कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी खल रही है, लेकिन उसके पास काफी प्रतिभाशाली टीम है.’

Advertisement

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज हरफनमौला रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से भारत को दूसरे दर्जे के गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना होगा.

लियोन ने कहा, ‘हमें अपनी तैयारी की चिंता होनी चाहिए. उनके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. गाबा की पिच हमारी गेंदबाजी के अनुकूल है और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.’

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 62 में से 40 टेस्ट जीते, 13 ड्रॉ खेले और 8 गंवाए हैं जबकि एक मैच टाई रहा. लियोन ने कहा, ‘हमारा यहां शानदार रिकॉर्ड है. टीम आत्मविश्वास से भरी है और हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना जानते हैं. लेकिन सिर्फ उसके भरोसे नहीं बैठ सकते. हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी प्रतिभाशाली है और सीरीज जीतने को लालायित भी.’

देखें: आजतक LIVE TV

ऋषभ पंत के बल्लेबाजी गार्ड को मिटाने के प्रयास के कारण आलोचना झेल रहे स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं वाकई बहुत दुखी हूं, जिस तरह से हर कोई उसे निशाना बना रहा है. उन्होंनो 80 के करीब टेस्ट जीते हैं और हर टेस्ट में वह ऐसा करता आए हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उस टेस्ट में हमें आगे बल्लेबाजी नहीं करनी थी, लेकिन वह फिर भी बल्लेबाजी के बारे में सोच रहे थे. वह मेरी मदद के लिए भी ऐसा करता आए हैं. वह देख रहे थे कि मुझे गेंद कहां डालनी है और क्या रफ्तार होनी चाहिए.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement