IPL 2021: एमएस धोनी पहुंचे चेन्नई, CSK का अभ्यास शिविर 9 मार्च से

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. अभ्यास शिविर संभवत: 9 मार्च से शुरू होगा.

Advertisement
MS Dhoni (@ChennaiIPL) MS Dhoni (@ChennaiIPL)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • धोनी IPL की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं
  • कप्तान एमएस धोनी पांच दिन पृथकवास में रहेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. अभ्यास शिविर संभवत: 9 मार्च से शुरू होगा. भारत के पूर्व कप्तान बुधवार की रात चेन्नई पहुंचे और पांच दिन पृथकवास में रहेंगे.

सीएसके ने विमानतल पर धोनी की तस्वीर पोस्ट करके लिखा ,‘थलाइवा. मास्क के भीतर की मुस्कान. सुपर नाइट. हैशटैग डैनकमिंग व्हिसल पोडू.’

Advertisement

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबति रायडू भी बुधवार को चेन्नई पहुंच गए, जबकि टीम में शामिल तमिलनाडु के खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे.

सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि शिविर 9 मार्च से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, वे इसमें भाग लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी पांच दिन पृथकवास पर रहेंगे, जिसके बाद अभ्यास शुरू करेंगे. इसके अलावा तीन निगेटिव टेस्ट आने जरूरी हैं.’ आईपीएल 14 के स्थान और कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है.

चेन्नई ने हाल ही में हुई नीलामी में इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली को 7 करोड़ और कर्नाटक के हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम को 9 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपये में खरीदा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement