IPL: कुलदीप यादव प्लेइंग XI से क्यों हैं बाहर? बॉलिंग कोच ने बताई असली वजह

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराया.

Advertisement
Kuldeep Yadav @KKRiders Kuldeep Yadav @KKRiders

aajtak.in

  • अबु धाबी,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • कुलदीप अब तक तीन मैचों में नौ ही ओवर डाल सके हैं
  • 'छोटा मैदान होने के कारण कुलदीप को बाहर रखा गया'
  • पिछले साल उन्हें 9 मैचों में महज 4 विकेट मिले थे

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मैदान छोटे होने और टीम संयोजन बनाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा .

केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बुधवार को 10 रनों से हराया. धीमी पिच पर कुलदीप प्रभावी साबित हो सकते थे. मिल्स ने कहा, ‘कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से हैं, लेकिन मैदान के आकार और टीम संयोजन को देखते हुए यह अंतिम एकादश उतारी गई, जिसमें उनके लिए जगह नहीं बन सकी.’

Advertisement

अब तक कुलदीप तीन मैचों में नौ ही ओवर डाल सके हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई के खिलाफ उतारा नहीं गया. मिल्स ने कहा, 'यह प्रतिस्पर्धा अच्छी है. हमारे पास बड़ी टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी भी. कुलदीप भले ही दो मैचों से बाहर रहे, लेकिन वह टीम में हैं और योगदान दे रहे हैं. टीम के भीतर एक कल्चर है और हर कोई एक-दूसरे की मदद करता है.’

कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निराश कर दिया था. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को 2019 में 9 मैचों में महज 4 विकेट मिले थे और फिर उन्हें खिलाया नहीं गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement