IPL: कोहली बोले- वाइड और कमर से ऊपर फुलटॉस गेंदों का भी हो रिव्यू

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंटों में वाइड और कमर से ऊपर फुलटॉस गेंदों के रिव्यू (अंपायर के फैसले की समीक्षा) का विकल्प होना चाहिए.

Advertisement
Virat Kohli (Twitter) Virat Kohli (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • कोहली ने कहा- इस मुद्दे पर चर्चा की है क्योंकि इससे काफी असर पड़ता है
  • IPL जैसे टूर्नामेंटों में वाइड और कमर से ऊपर फुलटॉस का रिव्यू होना चाहिए
  • मौजूदा आईपीएल में RCB 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंटों में अगर वाइड और कमर से ऊपर फुलटॉस गेंदों के रिव्यू (अंपायर के फैसले की समीक्षा) का विकल्प होगा तो अच्छा रहेगा.

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के इंस्टाग्राम लाइव चैट की मेजबानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  के कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अंदर चर्चा की है क्योंकि इससे काफी असर पड़ता है.

Advertisement

कोहली ने केएल राहुल के साथ बातचीत में कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मेरे पास वाइड या कमर से ऊपर फुलटॉस गेंद के रिव्यू का विकल्प होना चाहिए. कई बार ये फैसले गलत हो सकते हैं’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने देखा है कि आईपीएल और दूसरे बड़े टी20 टूर्नामेंटों में भी ये चीजें काफी मायने रखती हैं.’

देखें: आजतक LIVE TV

राहुल ने भी कोहली के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ‘अगर ऐसा नियम आता है, तो यह बहुत अच्छा है. आप एक टीम को दो रिव्यू दे सकते हैं और कह सकते हैं कि आप इसका उपयोग किसी भी निर्णय के खिलाफ कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें - IPL: अंपायर वाइड देने ही वाले थे कि धोनी को आया गुस्सा... फिर क्या हुआ?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान ने यह भी कहा ‘अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर से बड़ा छक्का लगाता है तो उसे अतिरिक्त रन दिए जाने चाहिए.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement