ICC का नया रूल- इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे 15 साल से कम के खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खास मापदंड तय किया है. आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियम बनाया है.

Advertisement
The International Cricket Council (ICC) has introduced a new rule. The International Cricket Council (ICC) has introduced a new rule.

aajtak.in

  • दुबई,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • क्रिकेट में कदम रखने के लिए ICC का नया मापदंड
  • इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए 15 साल होना अनिवार्य
  • खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये नियम

इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खास मापदंड तय किया है. अब पुरुष, महिला, अंडर-19 किसी भी तरह के क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी की उम्र 15 साल होना अनिवार्य है. आईसीसी ने इसकी जानकारी दी है.

आईसीसी बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया है. यह आयु संबंधी सीमा सभी तरह के क्रिकेट पर लागू होगा, जिसमें आईसीसी के टूर्नामेंट्स, द्विपक्षीय क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है.

Advertisement

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'अपवाद की स्थिति में सदस्य बोर्ड 15 साल से कम खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी देने के लिए आईसीसी से अपील कर सकता है. इसमें खिलाड़ी का खेलने का अनुभव, मानसिक विकास और वह किस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेल पाएगा इस बात का ध्यान रखा जाएगा.'

 देखें: आजतक LIVE TV 

टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो पाकिस्तान के हसन रजा ने 1996 में 14 साल 227 दिन की उम्र में पदार्पण किया था. रोमानिया के मारियन घेरसिम (2020) और कुवैत के मीत भवसार (2019) ने भी 14 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. दोनों ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement