Wimbledon 2021: जोकोविच पहला मैच जीते, सितसिपास उलटफेर का शिकार

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द हुए विम्बलडन की ऑल इंग्लैंड क्लब पर वापसी हुई. लेकिन पहले दिन के मैच बारिश के कारण बाधित रहे हालांकि नोवाक जोकोविच ने पहले दौर में जीत दर्ज की.

Advertisement
Novak Djokovic (Getty) Novak Djokovic (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • रिमझिम फुहारों के बीच विम्बलडन की वापसी
  • पहले दिन खेल साढ़े चार घंटे विलंब से शुरू हुआ

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द हुए विम्बलडन की ऑल इंग्लैंड क्लब पर वापसी हुई. लेकिन पहले दिन के मैच बारिश के कारण बाधित रहे हालांकि नोवाक जोकोविच ने पहले दौर में जीत दर्ज की.

पहले दिन खेल साढ़े चार घंटे विलंब से शुरू हुआ और एक दर्जन से अधिक मैच स्थगित करने पड़े. रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब और छठे विम्बलडन से एक खिताब दूर जोकोविच ने 19 वर्ष के वाइल्ड कार्डधार जैक ड्रेपर को 4- 6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराया.

Advertisement

जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन जीता है. फ्रेंच ओपन फाइनल में दो सेट गंवाने के बाद उन्होंने स्टेफानोस सितसिपास को हराया था.

तीसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गए जिन्हें 57वीं रैंकिंग वाले अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने 6-4, 6-4, 6-3 से मात दी.

महिला वर्ग में पहले दिन खत्म हुए मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने क्वालिफायर मोनिका निकुलेस्कू को 6-1, 6-4 से हराया. 2017 की चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा , 23वीं रैकिंग वाली मेडिसन की और 32वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा भी अगले दौर में पहुंच गईं.

पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स, फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचीं मारिया सक्कारी, डेनिस शापोवालोव और एलेक्स डि मिनाउर के मैच स्थगित करने पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement