राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट भले ही शामिल ना हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जुड़ा बॉल टेंपरिंग विवाद यहां भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालत यह है कि सख्त समझे जाने वाले आव्रजन अधिकारी तक इस मामले में देश की छवि को लेकर चिंतित हैं.
गोल्ड कोस्ट हवाई अड्डे पर एक आव्रजन अधिकारी ने एजेंसी से कहा, ‘क्या बॉल टेंपरिंग किए जाने के मामले पर आपकी नजर है? कृपया इसके बारे में ज्यादा ना लिखें, हम शर्मिंदा हैं.’ अधिकारी ने आगे कहा कि यहां हर कोई स्मिथ को काफी पसंद करता था और वह जिस तरह से रो रहे थे, वैसे रोते हुए देखकर काफी बुरा लगा.
इसी तरह खेल गांव में काम कर रहे एक वॉलेंटियर ने कहा, ‘हमें आक्रामक होकर लेकिन खेल भावना के साथ खेलना पसंद है, इस मामले में सीमा पार की गयी. उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेल में हम सफल होंगे और विवाद से आगे बढ़ पाएंगे.’ विवाद के बाद ऐसा लगता है कि तीनों खिलाड़ियों के रोकर माफी मांगने के बाद मीडिया उन्हें लेकर नरम हो गया साथ ही आम जनता का गुस्सा भी कम हुआ है.
क्रिकेटर्स के लिए नरमी
राष्ट्रमंडल खेल कवर कर रहे एक स्थानीय टीवी पत्रकार ने कहा, 'खिलाड़ियों के माफी मांगने से चीजें नरम हो गयीं, उनकी माफी असली लगी और ऐसी संभावना है कि उन्हें इस मामले में दूसरा मौका दिया जाएगा.’ हालांकि खिलाड़ियों की सजा को लेकर खेलप्रेमी बंटे हुए हैं. कई सजा को कठोर मान रहे हैं तो ज्यादातर लोगों को स्मिथ से सहानुभूति है जिनकी अकसर क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक डॉन ब्रैडमैन से तुलना की जाती रही है.
टीमों को दी हिदायत
ऑस्ट्रेलियाई तैराकी कोच जैको वेरहेरेन भी अपने खिलाड़ियों से राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अच्छा व्यवहार चाहते हैं. नीदरलैंड के रहने वाले जैको ने कहा कि वह बॉल टेंपरिंग को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों से की जाने वाली अपेक्षाओं को लेकर सचेत हैं.
जैको ने कहा, ‘यह साफ तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खेल के लिए एक बड़ी चीज है और ईमानदारी से कहूं तो पूरी दुनिया के लिए है, इसलिए लोगों की इस पर नजर है.’ बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन होगा जबकि तैराकी प्रतियोगिता 5 अप्रैल से शुरू होगी.
अनुग्रह मिश्र