सुपरसंडे को बल्ले और बैडमिंटन से भारत का कमाल, एक दिन में जीती 2-2 'सीरीज'

कानुपर में खेले गए तीसरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में विराट की सेना ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 रन से शिकस्त दी. इस जीत में रोहत शर्मा और विराट कोहली के शानदार शतकों ने चार चांद लगा दिए. वहीं डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम को घुटने टेकने पड़े.

Advertisement
ट्रॉफी के साथ कोहली और किदांबी ट्रॉफी के साथ कोहली और किदांबी

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

रविवार का दिन भारतीय खेलों के लिहाज से काफी अहम रहा. जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर 2-0 कब्जा किया वहीं दूसरी तरह स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन जीतकर करियर की चौथी सुपर सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

कानुपर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में विराट की सेना ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 रन से शिकस्त दी. इस जीत में रोहत शर्मा और विराट कोहली के शानदार शतकों ने चार चांद लगा दिए. वहीं डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम को घुटने टेकने पड़े. अब भारत एक नंवबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा.  

Advertisement

विराट का विजयी रथ

भारत के सामने 338 रन बचाने की चुनौती थी लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने भी शानादर बल्लेबाजी की और मैच को आखिरी ओवर तक रोमांचक बनाए रखा. इस जीत के साथ भारत ने लगातार 7वीं बार द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है. टीम इंडिया का यह विजयी रथ साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हुआ था. इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और फिर एक बार न्यूजीलैंड को हराया है.

कमाल के किदांबी

विश्व के नंबर-2 शटलर किदांबी श्रीकांत ने पांच महीने में चौथी और हफ्तेभर में दूसरी सुपर सीरीज पर कब्जा किया है. पेरिस में आयोजित साल की 10वीं सुपर सीरीज फ्रेंच ओपन के फाइनल में उन्होंने जापान के वर्ल्ड नंबर-40 केंटा निशिमोटो को 35 मिनट में 21-14, 21-13 से शिकस्त दी.

Advertisement

बीते 22 अक्टूबर को ही श्रीकांत डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर के चैंपियन बने थे. इसके साथ ही श्रीकांत ने 2017 में चौथी सुपर सीरीज पर कब्जा किया है. उन्होंने साइना नेहवाल के एक कैलेंडर ईयर (2010) में तीन सुपर सीरीज टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. श्रीकांत के करियर का यह छठा सुपर सीरीज खिताब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement