IND vs AUS: टीम इंडिया पर फिर जुर्माना- तय वक्त में ओवर कम फेंका

टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
AUS vs IND AUS vs IND

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
  • आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया
  • पहले वनडे के बाद भी टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया गया था

टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया. भारतीय टीम मंगलवार को मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी.

आईसीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.’

Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने सजा स्वीकार कर ली, लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

इससे पहले टीम इंडिया को मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले वनडे के बाद जुर्माना भरना पड़ा था. उस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वह मैच भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला गया था. भारतीय टीम निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement