टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा फेरबदल... भारतवंशी स्पिनर की एंट्री

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर तनवीर सांघा को एडम जाम्पा की जगह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. जांम्पा निजी कारणों से शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी पत्नी उनके दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

Advertisement
तनवीर सांघा इन दिनों अच्छी लय में हैं. (Photo, Getty) तनवीर सांघा इन दिनों अच्छी लय में हैं. (Photo, Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर तनवीर सांघा को एडम जाम्पा की जगह भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. जाम्पा निजी कारणों से शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

जाम्पा की पत्नी हैरियट उनके दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. यात्रा की लंबी दूरी के कारण वे पर्थ में पहला वनडे नहीं खेल पाए थे, लेकिन एडिलेड (जहां उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया) और सिडनी में खेले. जाम्पा पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

Advertisement

23 साल के भारतवंशी तनवीर सांघा, जो सिडनी थंडर के लिए बीबीएल में खेलते हैं, अब तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में आखिरी टी20 खेला था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

शानदार फॉर्म में चल रहे तनवीर
हाल ही में भारत ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 7 विकेट झटके और इस समय वन-डे कप में न्यू साउथ वेल्स की ओर से चार मैचों में 10 विकेट लेकर शीर्ष गेंदबाज हैं.

अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो तनवीर सांघा लेफ्ट-आर्म स्पिनर मैट कुह्नमैन के साथ मिलकर दो स्पिनरों का संयोजन बना सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में कई मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं जो एशेज की तैयारियों के अलग-अलग चरणों में हैं. जोश हेजलवुड पहले दो मैचों (कैनबरा और सिडनी) के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे, जबकि सीन एबॉट तीसरे मैच (होबार्ट) के बाद टीम छोड़ देंगे.

Advertisement

20 वर्षीय माहली बियर्डमैन सीरीज के तीसरे मैच से टीम से जुड़ेंगे. वह अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं.बियर्डमैन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं .उन्होंने अब तक कोई फर्स्ट-क्लास मैच नहीं खेला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement