AUS ओपन: अंकिता रैना क्वालिफायर के फाइनल राउंड में हारीं, अब नागल पर नजरें

अंकिता रैना का ग्रैंड स्लैम एकल मुख्य ड्रॉ में खेलने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के आखिरी दौर में हार गईं.

Advertisement
Ankita Raina (Getty) Ankita Raina (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • आखिरी दौर में सर्बियाई खिलाड़ी ने मात दी
  • मुख्य दौर में पहुंचने की ये थी छठी कोशिश
  • सुमित नागल को वाइल्ड कार्ड मिला है

अंकिता रैना का ग्रैंड स्लैम एकल मुख्य ड्रॉ में खेलने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के आखिरी दौर में सर्बिया की ओल्गा डानिलोविच से हार गई.

दुबई में चल रहे महिला एकल क्वालिफायर में 28 साल की अंकिता को तीसरे और आखिरी दौर में सर्बियाई खिलाड़ी ने दो घंटे में 6-2, 3-6, 6-1 से मात दी.

Advertisement

अंकिता का ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जगह बनाने का यह छठा प्रयास था. अब सत्र के पहले ग्रैंड स्लैम में एकल वर्ग में भारत की उम्मीदें सिर्फ सुमित नागल पर टिकी हैं. उन्हें पुरुष एकल में वाइल्ड कार्ड मिला है.

देखें: आजतक LIVE TV

रामकुमार रामनाथन पुरुष एकल क्वालिफायर के पहले दौर में हार गए, जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन को दूसरे दौर में पराजय झेलनी पड़ी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement