'पूरा देश इस उपलब्धि का जश्न मना रहा', PM मोदी ने मेडल जीतने पर अमन सहरावत को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'हमारे पहलवानों को गौरवपूर्ण धन्यवाद. पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनका समर्पण और दृढ़ता साफतौर पर झलकती है. पूरा देश इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है.'

Advertisement
अमन सहरावत ने जीता बॉन्ज मेडल. अमन सहरावत ने जीता बॉन्ज मेडल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिल चुका है. भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 के बड़े अंतर से हराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडल जीतने पर अमन सहरावत को बधाई दी है.  

Advertisement

पीएम मोदी और गृह मंत्री ने दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'हमारे पहलवानों को गौरवपूर्ण धन्यवाद. पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनका समर्पण और दृढ़ता साफतौर पर झलकती है. पूरा देश इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है.'

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'बधाई हो, अमन! अपनी दृढ़ता और ताकत से आपने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुश्ती मैच में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है. देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है.'

गांव और परिवार में खुशी का माहौल

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के झज्जर के अमन सहरावत ने कुश्ती में कांस्य पदक जीत लिया है. अमन सहरावत के परिवार और बिरोहड गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. 11 साल की छोटी उम्र में अमन सहरावत सिर से माता-पिता का साया उठ गया था. अमन ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए कुश्ती शुरू की थी.

Advertisement

मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बने अमन

अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. 

उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अब अमन ने पेरिस में भारत का तिरंगा लहराया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement