Paris Olympics 2024: फाइनल में पहुंचने से चूके सरबजोत सिंह, इन शूटर्स ने भी किया निराश

सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा मेन्स 10 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाए. सरबजोत 577 अंकों के साथ नौवें और अर्जुन 574 पॉइंट्स के साथ 18वें स्थान पर रहे. सरबजोत और जर्मन निशानेबाज दोनों के समान अंक (577) थे, लेकिन ज्यादा इनर 10 आधार पर जर्मन खिलाड़ी ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

Advertisement
Sarabjot came agonisingly close to securing a spot (Courtesy: PTI) Sarabjot came agonisingly close to securing a spot (Courtesy: PTI)

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन (27 जुलाई) को भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना सके. फाइनल मुकाबले के लिए टॉप आठ शूटर्स को जगह मिली. सरबजोत क्वालिफिकेशन में 577 के कुल स्कोर के साथ नौवें स्थान पर, जबकि अर्जुन 574 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे.

Advertisement

फाइनल में पहुंचने से यूं चूके सरबजोत

आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने वाले जर्मनी के रॉबिन वाल्टर का स्कोर भी 577 था, लेकिन उन्होंने सरबजोत के 16 के मुकाबले 17 सटीक निशाने लगाए थे. सरबजोत चौथी सीरीज में परफेक्ट 100 का स्कोर करने के बाद शीर्ष तीन में पहुंच गए थे, लेकिन 22 साल का यह निशानेबाज लय बरकरार रखने में नाकाम रहा और मामूली अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए.

अर्जुन चीमा भी एक समय चौथे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन वह भी इस लय का बरकरार नहीं रख सके. चीमा और सरबजोत दोनों उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले साल हांगझोऊ में एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्वर्ण पदक जीता था.

इससे पहले भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में बाहर हो गए. भारत की दो जोड़ियां इस स्पर्धा में भाग ले रही थीं. रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे. रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने एक समय उम्मीद बनाई थी. यह भारतीय जोड़ी तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर थी, लेकिन आखिर में पदक राउंड के कट ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई.

Advertisement

अर्जुन ने दूसरी सीरीज में शानदार शुरुआत की और 10.5, 10.6, 10.5, 10.9 का स्कोर बनाया. रमिता ने दूसरी सीरीज में 10.2, 10.7, 10.3, 10.1 का स्कोर बनाया. इससे यह जोड़ी शीर्षक आठ में तो पहुंच गई, लेकिन पदक राउंड में जगह बनाने के लिए यह स्कोर पर्याप्त नहीं था. पदक राउंड में पहुंचने के लिए शीर्ष चार में जगह बनाना जरूरी था. चीन, कोरिया और कजाकिस्तान की टीम क्वालिफिकेशन दौर में पहले तीन स्थानों पर रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement