पेरिस ओलंपिकः भारत के लक्ष्य सेन की मेहनत पर फिरा पानी, जानें- बैडमिंटन मैच में पहले राउंड की जीत क्यों हुई अमान्य

पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जीत हासिल की थी. लेकिन अब उनकी जीत को अमान्य करार दिया गया है. दरअसल, उन्होंने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक से बाहर हो गया है.

Advertisement
लक्ष्य सेन लक्ष्य सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खबर आई है. रविवार को हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन ने पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उनकी इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है. वो इसलिए, क्योंकि लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब लक्ष्य को फिर से मैच खेलना होगा. 

Advertisement

दरअसल, रविवार को ओलंपिक में बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन और ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन का मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने लगभग 42 मिनट तक चले मुकाबले में केविन को 21-8, 22-20 से हरा दिया था. 

लक्ष्य ने पहले  गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, बाद में केविन ने वापसी की. लेकिन आखिरी में लगातार छह प्वॉइंट जीतकर लक्ष्य ने मैच अपने नाम कर लिया. 

लेकिन अब भारत के लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर भी हार गए हैं. बताया जा रहा है कि कोहनी में चोट लगने के लिए कारण केविन कॉर्डन बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने से लक्ष्य की जीत पर पानी फिर गया है. ओलंपिक से इस मैच के रिजल्ट को हटा दिया गया है. इसका मतलब हुआ कि केविन कॉर्डन पर लक्ष्य की जीत को माना नहीं जाएगा. लक्ष्य को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलना है. फिर वो इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे. इस ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले लक्ष्य एकमात्र खिलाड़ी होंगे.

Advertisement

इंजरी की वजह से बैडमिंटन टूर्नामेंट से कॉर्डन के बाहर होने की वजह से लक्ष्य इस ग्रुप के एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जो तीन मैच खेलेंगे जबकि अन्य दो खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी और जूलियन कैरागी नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो मैच खेलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement