साउथैंप्टन में चल रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल के दूसरे दिन समय से पहले ही खराब रोशनी की वजह से खेल खत्म कर दिया गया . तीन विकेट खोने के बावजूद टीम इंडिया की हालत काफी बेहतर है. एक छोर पर कप्तान विराट कोहली जमे हैं तो दूसरे पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने डेरा डाल रखा है. खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 64.4 ओवर में 3 विकेट खोने के बाद 146 रन बना चुकी है. इस एपिसोड में देखिए कैसे भारतीय टीम ने दिनभर न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी का किया सामना.