वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 249 रनों पर आउट कर बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया है. वहीं पहली पारी में 217 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए. अब इस मुकाबले का फैसला 6वें दिन यानी रिजर्व डे के दिन होगा. देखें वीडियो.