आजतक के मेगा कॉनक्लेव 'एजेंडा आजतक' के 13 वें संस्करण में 'खो-खो की धूम' नाम का सत्र भी आयोजित किया गया. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित थे- खो-खो खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता नसरीन, अंतराष्ट्रीय खो-खो फेडरेशन एवं भारतीय खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और खो-खो खिलाड़ी प्रतीक वाईकर. जिन्होंने आजतक पर अपने अनुभव, संघर्षों समेत कई अनछुए पहलुओं पर बात की.