Masters Golf Tournament: वर्ल्ड नंबर-1 शेफलर ने पहली बार जीता गोल्फ मास्टर्स खिताब, टाइगर वुड्स 47वें नंबर पर रहे

वर्ल्ड नंबर-1 गोल्फर स्कॉटी शेफलर ने पहली बार मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीता. इसी के साथ वे इस एक रिकॉर्ड के मामले में दुनिया के 5वें गोल्फर बन गए हैं...

Advertisement
World No.1 Golfer Scottie Scheffler (Twitter) World No.1 Golfer Scottie Scheffler (Twitter)

aajtak.in

  • ऑगस्टा,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • स्कॉटी शेफलर के नाम बड़ी उपलब्धि हासिल
  • पहली बार जीता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट

गोल्फ की दुनिया के नंबर-1 प्लेयर स्कॉटी शेफलर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने करियर में पहली बार मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. अमेरिकन स्टार गोल्फर ने आखिरी दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बावजूद तीन शॉट के अंतर से यह खिताब अपने नाम कर लिया है.

बड़ी बात यह है कि इस टूर्नामेंट में लीजेंड गोल्फर टाइगर वुड्स का जादू बिल्कुल भी नहीं चल पाया है. वे आउट ऑफ फार्म नजर आए हैं. मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप के इस सीजन में टाइगर वुड्स टॉप-40 में भी नहीं रहे. उन्होंने 47वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया.

Advertisement

शेफलर को शुरू से बढ़त बनाए रखने का मिला फायदा

शेफलर ने पूरे टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी. यही वजह रही कि आखिरी दौर में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर भी वह रोरी मैक्लरॉय को तीन शॉट से पीछे छोड़ने में सफल रहे. शेफलर का यह पहला ‘मेजर’ खिताब है. उन्होंने पिछले पांच में से तीन टूर्नामेंट जीते हैं, जिससे वह विश्व के नंबर एक गोल्फर भी बन गये हैं.

'आप इस तरह के मौके को नहीं गंवा सकते'

उन्होंने कहा- यदि आप किसी एक टूर्नामेंट को चुनना चाहो जिसे आप जीतना चाहते हो तो वह यह टूर्नामेंट है. मैंने शुक्रवार को पांच शॉट की बढ़त बना रखी थी और आखिरी दौर से पहले मैं तीन शॉट आगे था. मुझे नहीं लगता कि आपको इससे बेहतर मौका मिल सकता है. आप इस तरह के मौके को नहीं गंवा सकते.

Advertisement

नंबर-1 रहते हुए खिताब जीतने वाले 5वें गोल्फर

इस खिताब को जीतने के साथ ही शेफलर एक एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं. वे वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रहते हुए यह मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले दुनिया के 5वें गोल्फर बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि वेल्शमैन वूसनम, अमेरिकन फ्रेड कूपलेस, डस्टिन जॉनसन और टाइगर वुड्स हासिल की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement