Paige VanZant: ‘हमने सेक्स टेप बनाया है...’, जब एयरपोर्ट के गार्ड से बोलीं स्टार रेसलर

स्टार रेसलर पेज वेनज़ेंट ने एक किस्सा सुनिया है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ने रोक लिया था. तब अपनी पहचान बताने के लिए उन्हें गूगल का सहारा लेना पड़ा.

Advertisement
Paige VanZant (File) Paige VanZant (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • यूएफसी स्टार पेज वेनज़ेंट ने सुनाया किस्सा
  • एयरपोर्ट पर जांच के दौरान गार्ड ने रोका था

पूर्व रेसलर पेज वेनज़ेंट अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. पेज वेनज़ेंट ने हाल ही में किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने एक बार एयरपोर्ट की सिक्योरिटी गार्ड से कहा था कि उन्होंने और उनके हसबैंड ने एक सेक्स टेप बनाया है. 

पेज वेनज़ेंट और उनके हसबैंड ऑस्टिन जब मार्च में टेक्सास जा रहे थे. तब पेज वेनज़ेंट के साथ कन्फ्यूजन हुआ, क्योंकि उन्होंने अपना पुराना नाम ही वहां पर इस्तेमाल किया ना कि शादी के बाद वाला नाम. 

Advertisement

ऐसे में यहां पर एयरपोर्ट के स्टाफ को कन्फ्यूजन हुआ. तब पेज ने स्टाफ को अपना नाम गूगल पर सर्च कर दिखाया और अपने बारे में खबरें दिखाईं. एयरपोर्ट स्टाफ ये चीज़ें देखकर हैरान थे क्योंकि पहले सर्च में ही सामने आया था कि पेज और उनके हसबैंड ने साथ में सेक्स टेप रिकॉर्ड किया है. कुछ देर बाद कन्फ्यूजन दूर हुई और उनको जाने दिया गया. 


बता दें कि पेज वेनज़ेंट ने जनवरी में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जनवरी में एक सेक्स टेप रिकॉर्ड किया है, जिसे वह पब्लिश करने की सोच रही हैं. पेज ने कहा था कि हम उसे बेचेंगे और प्रमोट करेंगे.  

 

पेज वेनज़ेंट ने करीब 6 साल तक यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप) में बतौर रेसलर हिस्सा लिया है. वह पहले भी कई प्रोफेशनल फाइट और लीग में हिस्सा ले चुकी हैं. अपने फैन्स के लिए पेज वेनज़ेंट ने ओनली-फैन्स पर भी अकाउंट बनाया है, जहां वो अपनी फोटोज़ शेयर करती हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement