Sadio Mane’s broken Mobile: वेस्ट अफ्रीकी देश सेनेगल के स्टार फुटबॉलर सादियो माने की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ढाई साल पुरानी इस फोटो को देखकर फैन्स काफी हैरान नजर आ रहे और अरबों रुपये सालाना कमाने वाले इस प्लेयर की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.
30 साल के सादियो माने की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वह एक टूटा हुआ मोबाइल हाथ में लिए दिख रहे हैं. यह मोबाइल आईफोन 11 है, जिसकी स्क्रीन टूटी हुई नजर आ रही है. यह फोटो दिसंबर 2019 की है. उस वक्त सादियो माने की कमाई करोड़ों रुपये में थी, जो ढाई साल में अरबों रुपये में पहुंच गई है.
बायर्न म्यूनिख के साथ 300 करोड़ में करार किया
2020 में सादियो माने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के क्लब लिवरपुल के लिए खेलते थे. सादियो माने ने इसी साल 22 जून को जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ करीब 330 करोड़ रुपये (40 मिलियन यूरो) में तीन साल के लिए करार किया है.
ऐसे में फैन्स का हैरान होना लाजमी है कि करोड़ों रुपए कमाने वाला फुटबॉलर आखिर टूटा हुआ मोबाइल लेकर क्यों घूम रहा है. ढाई साल पहले भी जब यह तस्वीर सामने आई थी, तब सादियो माने से यही सवाल किया था. उस वक्त उन्होंने दिल जीत लेने वाली बात कही थी.
वह बात आप भी सुनेंगे, तो उनकी तारीफ करे बगैर नहीं रहेंग, क्योंकि सादियो माने फोन की बजाय अपने देश के गरीबों को ज्यादा तवज्जो देते हैं और उनकी मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.
'फरारी, जेट प्लेन और डायमंड घड़ियों की क्या जरूरत'
एक इंटरव्यू में सादियो माने ने टूटे मोबाइल को लेकर कहा था, 'मैं फोन ठीक करवा लूंगा.' इसके बाद नया मोबाइल खरीदने के सवाल पर उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसे हजार मोबाइल खरीद सकता हूं. मुझे 10 फरारी, 2 जेट प्लेन और 20 डायमंड घड़ियों की क्या जरूरत... मुझे ये सब क्यों चाहिए? मैंने गरीबी देखी और इसी वजह से मैं स्कूल नहीं जा पाया. यही वजह है कि मैंने अपने देश में स्कूल बनवाए ताकि बच्चे पढ़ सकें, फुटबॉल स्टेडियम बनवाए हैं.'
सादियो माने ने अपनी बात रखते हुए कहा था, 'मेरे पास खेलने के लिए जूते नही थे, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को भी नहीं था. आज मेरे पास सबकुछ है तो क्या मैं उसका दिखावा करूं? मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.'
लिवरपूल के अहम खिलाड़ी रहे सादियो माने
सादियो माने इंग्लिश क्लब लिवरपूल के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने क्लब के लिए 269 मैच, जिसमें ताबड़तोड़ तरीके से 120 गोल दागे. सादियो माने के रहते इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने 2018-19 में चैम्पियंस लीग और 2019-20 में इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता था.
aajtak.in