Sarjubala Devi Boxing: सरजूबाला देवी 26 को करेंगी पेशेवर बॉक्सिंग में डेब्यू, भारत-PAK में भी होगी जंग!

भारत की सरजूबाला देवी जल्द ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसी महीने दुबई में ये इवेंट होना है, जिसमें सरजूबाला देवी का मुकाबला तंजानिया की बॉक्सर से होगा.

Advertisement
 Sarjubala Devi Sarjubala Devi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • सरजूबाला देवी पेशेवर सर्किट में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार
  • भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुकीं भारतीय बॉक्सर सरजूबाला देवी 26 फरवरी को पेशेवर सर्किट में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. सरजूबाला अपने पहले मुकाबले में 26 फरवरी को दुबई में 51 किग्रा वर्ग में तंजानिया की कायाज लुलु गैथाबी से भिड़ेंगी. 

तंजानिया की कायाज लुलु गैथाबी से भिड़ेंगी सरजूबाला

पूर्व विश्व चैम्पियन सरजूबाला को भारतीय मुक्केबाजी परिषद द्वारा पंजीकृत किया गया है. वो अपना पहला मुकाबला खेलेगी. वही तंजानिया की 31 वर्षीय मुक्केबाज कायाज लुलु गैथाबी ने अपने पेशेवर करियर में 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है वही उन्हें 6 बार हार का भी सामना करना पड़ा है. 

पूर्व विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज सरजूबाला देवी ने बयान में कहा कि मैंने वास्तव में अच्छी तैयारी की है. एमेच्योर और पेशेवर मुक्केबाजी में बहुत अंतर होता है. इससे पहले हम तीन राउंड बॉक्सिंग किया करते थे, लेकिन अब छह राउंड होने जा रहा है तो मैंने उसी हिसाब से तैयारी की है. यहां अब सिर्फ स्किल से काम नहीं चलेगा, अब आपको इसके साथ पेशेंस भी रखना होगा क्योंकि जब मुकाबले अधिक राउंड के होते हैं तो काफी ज्यादा समय में खत्म होते हैं इसलिए इसकी भी आवश्यकता पड़ेगी.

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले 

सरजूबाला दुबई में पेशेवर सर्किट में जिस दिन तंजानिया की कायाज लुलु से अपना डेब्यू मुकाबला खेलने उतरेंगे. उसी दिन दुबई में शाम को भारत बनाम पाकिस्तान के भी मुकाबले होंगे. इन मुकाबलों में डब्ल्यूबीसी इंडिया की तरफ से हिस्सा लेने वाले मौजूदा नंबर एक भारतीय मुक्केबाज शामिल होंगे.

Advertisement

जो अपने-अपने वजन डिवीजनों में इस प्रकार है- फैजान अनवर (डब्ल्यूबीसी इंडिया रैंक 1, वेल्टर वेट), लालरिनसंगा तलाऊ (डब्ल्यूबीसी यूथ वर्ल्ड चैंपियन और डब्ल्यूबीसी इंडिया रैंक 1, सुपर फेदरवेट), नुटलाई लालबियाकिमा ( डब्ल्यूबीसी इंडिया रैंक 1, न्यूनतम वजन).

इन मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है.
•    फैजान अनवर (भारत) बनाम यामीन खान (पाकिस्तान)
•    सरजूबाला देवी (भारत) बनाम लुलु कायागे (टैन)
•    लालरिनसंगा तलाऊ (भारत) बनाम मुहम्मद सिकंदर अब्बासी (पाकिस्तान)
•    नुतलाई लालबियाक्किमा (भारत) बनाम फ़िदा मुहम्मद (पाकिस्तान)
•    लालडिंगलियाना (भारत) बनाम मुहम्मद अम्मार खान (पाकिस्तान)
•    शेखोम रेबाल्डो सिंह (भारत) बनाम मुख्तियार अहमद कक्कड़ (पाकिस्तान) 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement