Russia-Ukraine War: रूस पर एक और एक्शन, फुटबॉल वर्ल्डकप में नहीं कर पाएगा झंडे और राष्ट्रगान का इस्तेमाल

रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला तो उसपर कई देशों ने प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए. ये प्रतिबंध खेल जगत द्वारा भी लगाए जा रहे हैं, रूस पर अब फुटबॉल वर्ल्डकप में हिस्सा लेने का संकट खड़ा हो गया है.

Advertisement
Russia Football Team Russia Football Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • रूस पर जारी है खेल जगत का एक्शन
  • फुटबॉल वर्ल्डकप खेलने पर खड़ा हुआ संकट

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर खेल जगत पर भी दिखाई दे रहा है. कई देशों ने अपनी-अपनी टीमों को रूस में या उसके खिलाफ खेलने से रोक दिया है. लेकिन अब फुटबॉल वर्ल्डकप को लेकर रूस को बड़ा झटका लगा है. FIFA की ओर से रूस पर पहले वर्ल्डकप खेलने से बैन लगाया गया था, लेकिन बाद में इसमें कुछ बदलाव किया गया. 

फीफा के मुताबिक, रूस के खिलाड़ी वर्ल्डकप में हिस्सा तो ले सकते हैं लेकिन वह अपने देश का झंडा और राष्ट्रगान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. रूस की टीम अगर वर्ल्डकप में हिस्सा लेना चाहती है तो वह रशियन फुटबॉल यूनियन (RFU) के नाम से ले सकती है. 

फीफा ने अपने बयान में कहा है कि वह लगातार दुनिया के अलग-अलग संगठनों से बात कर रहा है और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. साथ ही अगर हालात आने वाले वक्त में सुधरते नहीं हैं, तो फिर रूस को वर्ल्डकप से भी बाहर किया जा सकता है. 

गौरतलब है कि रूस द्वारा यूक्रेन में हमला किया गया और अब इस एक्शन को तीन दिन से ज्यादा हो गया है. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में कई लोगों की जान चली गई है, हजारों लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं. 

रूस पर पहले ही काफी एक्शन लिया जा चुका है, UEFA द्वारा रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से चैम्पियंस लीग 2022 का फाइनल छीन लिया गया है. अब ये फाइनल फ्रांस में होगा. 

हालांकि, अभी भी कई देश फीफा के इस फैसले से खुश नहीं हैं. क्योंकि सभी देशों ने रूस को पूरी तरह से बैन किए जाने की मांग की है. पोलैंड की ओर से मांग की गई है कि रूस को वर्ल्डकप के क्वालिफायर में भी हिस्सा नहीं लेने दिया जाना चाहिए. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement