Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पायरेट्स को 51-30 से रौंदा. वहीं, दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से हरा दिया.
जयपुर के स्टार रेडर अर्जुन ने 17 अंक जुटाए. दीपक हुड्डा ने आठ अंक जुटाकर उनका अच्छा साथ निभाया. डिफेंडर संदीप धुल और विशाल ने पांच-पांच अंक जुटाए. तीन बार के चैम्पियन पाइरेट्स के डिफेंस ने काफी निराश किया.
पटना के डिफेंडरों सजिन चंद्रशेखर और नीरज कुमार पूरे मुकाबले में एक भी अंक नहीं जुटा पाए, जो पटना की हार का प्रमुख कारण था. पटना के लिए गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किए. वहीं, मोनू गोयत और सचिन तंवर ने सात-सात अंक जुटाए.
दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बना ली थी. लेकिन इसके बाद तमिल थवाइवाज ने शानदार वापसी की और लगातार 19 अंक हासिल किए. दूसरे हाफ में भी थलाइवाज ने अंक हासिल करना जारी रखा.
थलाइवाज के लिए अजिंक्य पवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया, वहीं मंजीत ने 8 अंक हासिल किए. डिफेंस में सागर ने पांच और एम अभिषेक ने चार अंक बटोरे. बेंगलुरु के लिए स्टार रेडर पवन सहरावत ने सबसे अधिक 7 प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे.
जयपुर के खिलाफ हार के बावजूद पटना पायरेट्स बंगाल 13 मैचों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है. वहीं, जयपुर की टीम 14 मैचों में 40 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. दिल्ली की टीम 14 मैचों में 48 अंकों के साथ पहले और बेंगलुरु बुल्स की टीम 16 मुकाबलों में 46 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. तमिल थलाइवाज की यह यह चौथी जीत रही और वह अब नौंवे पायदान पर आ गई है.
Pro Kabaddi League में आज होने वाले मुकाबले:
हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स, शाम 7:30 बजे
दबंग दिल्ली बनाम यू मुम्बा, रात 8:30 बजे
aajtak.in