नीरज चोपड़ा ने सुनाया गोल्ड जीतने के बाद अभिनव बिंद्रा से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

दो दिवसीय India Today Conclave 2021 के आयोजन के पहले सत्र में शुक्रवार को भारत के दो गोल्डन ब्वॉयज नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने हिस्सा लिया.

Advertisement
Neeraj Chopra. Neeraj Chopra.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • India Today Conclave 2021 का पहला दिन
  • पहले सत्र में अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा ने हिस्सा लिया

विचारों का अतुलनीय मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) अपने एक और संस्करण के साथ फिर लौट आया है. नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव के आयोजन के पहले सत्र में शुक्रवार को भारत के दो गोल्डन ब्वॉयज नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने हिस्सा लिया. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतने के बाद अभिनव बिंद्रा से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाया.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने अभिनव बिंद्रा से मुलाकात की थी. नीरज ने इसे लेकर कहा, 'सर ने बताया कि उन्होंने 10 सालों से मेडल को छुआ तक नहीं था. वो मेडल निकलवाया मैंने क्योंकि मेरे पास टोक्यो का गोल्ड था और सर के पास भी. मैंने सर से बोला कि इस दोनों को मैं एक साथ छूकर देखना चाहता हूं. सर को यह बात पसंद नहीं है कि बार-बार एक ही चीज को दिखाते रहें. लेकिन काफी जिद के बाद उन्होंने अपना गोल्ड मेडल निकाला. दोनों मेडल को लेकर काफी अच्छा लग रहा था. 

कोच कहें तो छत पर से भी...

नीरज चोपड़ा ने कोच को लेकर कहा, 'मुझे कोच जितना वर्कआउट बोलते हैं, उतना मैं करता हूं. अगर कोच कहें कि छत पर से कूद जाऊं... तो मैं यह भी करने को तैयार हूं. कभी मैं कोई वर्कआउट छोड़ देता हूं, तो काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. इसलिए मैं इसे हमेशा करने का प्रयास करता हूं.' 

Advertisement

इस वजह से कटवाने पड़े बाल

नीरज चोपड़ा को लोगों ने ओलंपिक से पहले लंबी जुल्फों में देखा था, लेकिन टोक्यो में वो छोटे बालों में दिखाई दिए. इसे लेकर नीरज ने कहा, 'ओलंपिक से पहले बाल आंखों पर आ रहे थे, इसलिए मैंने इसे कटवाने का फैसला किया. मैंने सोचा कि इस कटवाना ही अच्छा रहेगा. दो तीन इवेंट में मैंने कैप पहनकर भाग लिया था. बालों की वजह से पसीना भी ज्यादा आ रहा था और वो मुंह पर आ रहे थे. इससे 50 प्रतिशत ध्यान बालों की तरफ जा रहा था.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement