Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा आज उतरेंगे मैदान पर, क्या छू पाएंगे 90 मीटर, कब-कहां देख पाएंगे मैच?

नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है और वह इस बार 90 मीटर की बाधा पार करना चाहते हैं. नीरज का लक्ष्य हमेशा से 90 मीटर की दूरी को छूना रहा है. वह सत्र की अपनी पहली प्रतियोगिता में ऐसा करने में सफल होते है या नहीं, यह देखना होगा.

Advertisement
Neeraj Chopra (Photo- AFP) Neeraj Chopra (Photo- AFP)

aajtak.in

  • दोहा,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा आज (16 मई) मैदान पर उतरने जा रहे हैं. नीरज दोहा डायमंड लीग 2025 में अपनी चुनौती पेश करेंगे. नीरज चोपड़ा की नजरें इस साल के आखिर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप पर है, जिसकी तैयारियों के लिहाज से ये इवेंट काफी अहम है.

नीरज को कड़ी चुनौती देंगे ये धुरंधर

भारतीयों के बड़ी तादाद में होने से चोपड़ा को दोहा में काफी समर्थन मिलेगा. नीरज के सामने दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग (दोनों जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), रोड्रिक डीन (जापान) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी.

Advertisement

ये सभी बड़ी स्पर्धाओं में नीरज चोपड़ा के प्रतिद्वंद्वी रह चुके हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम दोहा डायमंड लीग में भाग नहीं ले रहे हैं. एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता भारत के ही किशोर जेना भी 11 प्रतियोगियों में से हैं. जेना का बेस्ट निजी प्रदर्शन 87.54 मीटर रहा है.

यह भी पढ़ें: 'वो मेरे दोस्त नहीं थे...', नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम संग फ्रेंडशिप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं

टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में यहां डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां पहला स्थान हासिल किया, जबकि 2024 में वो दूसरे स्थान पर रहे. विश्व रिकॉर्डधारी और तीन बार के ओलंपिक चैम्पियन जान जेलेजनी से कोचिंग ले रहे नीरज ने कहा, 'कतर में भारतीयों से मिलने वाले समर्थन से मैं हमेशा अभिभूत रहता हूं, मेरे पास उनका धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं.'

Advertisement

क्या छू पाएंगे 90 मीटर का बैरियर?

चेक गणराज्य के दिग्गज जान जेलेजनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98. 48 मीटर रहा था. जबकि नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर है और वह इस बार 90 मीटर की बाधा पार करना चाहते हैं. वैसे भी नीरज का लक्ष्य हमेशा से 90 मीटर की दूरी को छूना रहा है. वह सत्र की अपनी पहली प्रतियोगिता में ऐसा करने में सफल होते है या नहीं, यह देखना होगा. दोहा मीट में भारत की ओर से राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह और पारुल चौधरी क्रमश: पुरूष और महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ एवं 3000 मीटर स्टीपलचेज में उतरेंगे.

कहां देख पाएंगे मुकाबले?

दोहा डायमंड लीग का भारत में प्रसारण वांडा डायमंड लीग (Wanda Diamond League) के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर होगा. इस दौरान नीरज चोपड़ा का इवेंट भारतीय समयानुसार 16 मई (शुक्रवार) को रात 10 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा. जबकि पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ रात 10:15 बजे से होगी, जिसमें गुलवीर सिंह शिरकत करेंगे. वहीं महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज रात 11 बज कर 14 मिनट से होगी, जिसमें पारुल चौधरी को भाग लेना है.

नीरज चोपड़ा को 24 मई को बेंगलुरू में नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट में भी खेलना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण उसे स्थगित कर दिया गया. नीरज इसके बाद पोलैंड में ओरलेन जानुज कुसोसिंकी स्मृति टूर्नामेंट खेलेंगे. वह 24 जून से चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक 2025 में भी भाग लेंगे जहां पिछले दो सत्र में वह चोट के कारण नहीं खेल सके थे.

Advertisement

प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement