Neeraj Chopra Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने तोड़ा पेरिस ओलंपिक का अपना रिकॉर्ड... डायमंड लीग में 90 मीटर से चूके

डायमंड लीग के तहत एक लेग मुकाबला गुरुवार (22 अगस्त) को लुसाने में हुआ. इसके बाद दूसरा लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में होना है. डायमंड लीग फाइनल के लिए नीरज को इन दोनों में से कम से कम कोई एक मैच खेलना जरूरी था. लेग मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर्स को ही डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी.

Advertisement
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.

aajtak.in

  • लुसाने,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

Neeraj Chopra in Diamond League 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारत के स्टार जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्लेयर नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में दिखे. उन्होंने लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो किया और वो दूसरे नंबर पर रहे. नीरज ने इसी महीने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल जीता था.

Advertisement

तब नीरज का यह सीजन का बेस्ट थ्रो हुआ था. मगर अब उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर दूर भाला फेंक सीजन का नया बेस्ट थ्रो किया. नीरज चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है. यानी वो अपने करियर में इससे आगे भाला नहीं फेंक सके.

नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में अपना बेस्ट थ्रो सबसे आखिरी यानी छठे प्रयास में किया. इसमें उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका. इस तरह वो अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने और 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए. इस आखिरी थ्रो के बाद उनके चेहरे पर यह 90 मीटर से चूकने का गम दिखाई दिया. इसी दौरान अपने आखिरी प्रयास में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ने 90.61 मीटर का थ्रो किया और टॉप पर रहे.

नीरज चोपड़ा के थ्रो इस तरह रहे

Advertisement

पहला प्रयास: 82.10 मीटर
दूसरा प्रयास: 83.21 मीटर
तीसरा प्रयास: 83.13 मीटर
चौथा प्रयास: 82.34 मीटर
पांचवां प्रयास: 85.58 मीटर
छठा प्रयास: 89.49 मीटर

पॉइंट्स टेबल में नीरज की दावेदारी मजबूत

बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें डायमंड लीग के चार लेग मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 के अंदर जगह बनानी होगी.

फिलहाल, डायमंड लीग के 3 लेग मुकाबले हो चुके हैं. अब तक नीरज चोपड़ा ने 2 लेग मुकाबलों में 14 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. लुसाने डायमंड लीग के बाद अब फाइनल के लिए आखिरी लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में होना है.

लेग मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर्स को ही डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी. अब तक 3 लेग मुकाबले हुए हैं. इसमें से नीरज ने दोहा और यह लुसाने में हुए डायमंड लीग मुकाबले खेले हैं. दोनों ही लीग में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे और 7-7 पॉइंट्स हासिल किए.

डायमंड लीग पॉइंट सिस्टम कैसे काम करता है?

पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए डायमंड लीग में 4 अलग-अलग मीट (लेग मैच) हैं. यह चारों दोहा, पेरिस, लुसाने और ज्यूरिख हैं. इन चारों इवेंट्स के बाद पॉइंट्स टेबल के लिहाज से टॉप-6 प्लेयर्स को फाइनल में जगह मिलती है. जहां डायमंड लीग में चैम्पियन के लिए फाइट होती है. बता दें कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है.

Advertisement

हर एक लेग मुकाबले में टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 पॉइंट्स मिलते हैं. दूसरे प्लेयर को 7, तीसरे एथलीट को 6, चौथे खिलाड़ी को 5 और फिर इसी तरह आगे घटते क्रम में नंबर मिलते हैं. दोहा और अब लुसाने लीग के मुकाबले में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे, इस वजह से उन्हें 7-7 अंक मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement