कोर्ट पर स्मैश की ताकत, स्क्रीन पर अदाओं का जादू… फैन्स के दिलों पर छा गई ये प्लेयर!

अमेरिकी वॉलीबॉल स्टार Kayla Simmons सिर्फ कोर्ट पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. उनके स्मैश जितने धारदार हैं, सोशल मीडिया पर उनकी मोहक अदाएं उतनी ही दिलकश और फैन्स के लिए आकर्षक हैं.

Advertisement
Kayla Simmons: अब खेल से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. (Instagram @kaylasimmmons) Kayla Simmons: अब खेल से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. (Instagram @kaylasimmmons)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

खेल की दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी राज करते हैं. अमेरिकी वॉलीबॉल स्टार कायला सिमंस (Kayla Simmons) उन्हीं में से एक हैं. कोर्ट पर उनके स्मैश जितने धारदार होते हैं, सोशल मीडिया पर उनकी अदाएं उतनी ही कातिलाना.

हाल ही में Kayla ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. गुलाबी और सफेद रंग की टाइनी बिकिनी पहनकर बीच पर फोल्डिंग चेयर पर बैठी उनकी तस्वीर ने इंटरनेट पर आग लगा दी. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक न्यूयॉर्क यांकीज कैप पहनी और कैमरे के सामने उनका मुस्कुराता चेहरा मानो धूप में चमकते मोती की तरह लग रहा था.

Advertisement
Kayla Simmons की बिकिनी स्टोरी वायरल.  (Instagram @kaylasimmmons)

फैन का रिएक्शन देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि Kayla ने फिर से दिलों पर तीर चला दिया. किसी ने उन्हें 'Dreamy girl in a dreamy world' कहा... तो किसी ने लिखा- 'Such a goddess'.

मार्शल यूनिवर्सिटी की यह पूर्व स्टार खिलाड़ी अब खेल से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो हर नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

जून में उन्होंने बीच पर बिताए लम्हों का एक फोटो डंप शेयर किया था. उसमें बिकिनी में उनकी कई तस्वीरें और दो दिलकश सेल्फी थीं.  पोस्ट का कैप्शन छोटा था- 'Recent favs', लेकिन उस पर आए रिएक्शंस की गिनती लाखों में थी.

चाहत और दीवानगी

Kayla की हर तस्वीर सिर्फ खूबसूरती की झलक नहीं होती, बल्कि फैन्स के लिए एक इमोशनल कनेक्शन भी बन जाती है. शायद यही वजह है कि लोग उन्हें सिर्फ एथलीट या मॉडल नहीं, बल्कि ग्लैमर की आइकॉन कहते हैं.

Advertisement

उनकी अदाओं में एक मासूमियत है, लेकिन साथ ही एक ऐसा आकर्षण भी है, जो नजरें हटाने नहीं देती. यही ग्लैमर और इमोशन का मेल उन्हें बाकियों से अलग बनाता है.

ग्लैमर से आगे की सोच

कई लोग उन्हें सिर्फ बोल्ड तस्वीरों के लिए जानते हैं, लेकिन Kayla का एक और चेहरा भी है. वह अपने OnlyFans अकाउंट पर एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर करती हैं और वहीं से फैन्स से जुड़ाव भी बनाती हैं. साथ ही, वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए भी करती हैं.

यानी Kayla सिर्फ एक ग्लैमरस स्टार नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं, जो चाहती हैं कि उनका प्रभाव सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स तक सीमित न रहे.

हुस्न और जुनून की कहानी

Kayla Simmons आज एक ग्लोबल आइकॉन हैं. खेल, फैशन, ग्लैमर और इंसानियत- इन सबका संगम उनके व्यक्तित्व में दिखता है. उनकी हर तस्वीर में जैसे कोई कहानी छिपी होती है- समुद्र की लहरों की तरह, जिसमें फैन्स बार-बार डूबना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement