भारतीय महिला टीम ने जीता लगातार दूसरा विमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप, चीनी ताइपे को फाइनल में 35–28 से हराया

भारत की महिला कबड्डी टीम ने ढाका में चीनी ताइपे को 35–28 से हराते हुए लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप खिताब जीता. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए ईरान को सेमीफाइनल में हराया और फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता वर्ल्ड कप (Photo: Social Media) भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता वर्ल्ड कप (Photo: Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में सोमवार को खेले गए फाइनल में चीनी ताइपे को 35–28 से हराकर लगातार दूसरी बार विमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन फॉर्म दिखाया और सभी ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला ईरान से हुआ.

ईरान को हराकर फाइनल में बनाई थी जगह

Advertisement

सेमीफाइनल में भी भारत का दबदबा जारी रहा और उन्होंने 33–21 से ईरान को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरी ओर, चीनी ताइपे ने भी अपने सभी ग्रुप मुकाबले जीते थे और सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 25–18 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. लेकिन निर्णायक समय पर भारतीय टीम ने धैर्य और रणनीति दिखाई और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया.

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत की इस शानदार विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों को कबड्डी अपनाने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर राष्ट्र को गर्व महसूस कराने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई! टीम ने अद्भुत जज़्बा, कौशल और समर्पण दिखाया है. यह जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी अपनाने, बड़े सपने देखने और ऊंचा लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement