Neeraj Chopra Classic Suspended: भारत-PAK तनाव के चलते स्थगित हुआ ये टूर्नामेंट, नीरज चोपड़ा से है खास कनेक्शन

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवेलिन थ्रो इवेंट को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला चरण 24 मई को बेंगलुरु में कराया जाना था.

Advertisement
Neeraj Chopra Neeraj Chopra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवेलिन थ्रो इवेंट को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला चरण 24 मई को बेंगलुरु में कराया जाना था. इसे लेकर टूर्नामेंट के आयोजकों ने बयान जारी किया है. बता दें कि इस इवेंट का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से होना था.

बयान में कहा गया, 'मौजूदा स्थिति के मद्देनजर नीरज चोपड़ा क्लासिक का उद्घाटन संस्करण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद लिया गया है. इसमें एथलीटों, हितधारकों की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. हम खेल की एकीकृत शक्ति में विश्वास करते हैं, इस महत्वपूर्ण क्षण में देश के साथ दृढ़ रहना सबसे अधिक मायने रखता है. इस समय हमारा सारा आभार और विचार केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ है, जो हमारे राष्ट्र के लिए सबसे आगे हैं. संशोधित कार्यक्रम नियत समय में प्रदान किया जाएगा. जय हिंद.'

Advertisement

इस प्रतियोगिता का नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक रखा गया क्योंकि यह भारतीय स्टार इसके आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहा. खेल की संचालन संस्था विश्व एथलेटिक्स ने इस प्रतिस्पर्धा को कैटेगरी A का दर्जा दिया है. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी जान जेलेजनी को अपना कोच बनाया है और उनके 16 मई को दोहा डायमंड लीग प्रतियोगिता में अपना सत्र शुरू करने की उम्मीद है.

विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट ने हालांकि इस स्पर्धा को अपने ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया. यह कैलेंडर हालांकि सीजन की शुरुआत से पहले लगाया गया था. इससे पहले जनवरी में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने इस स्पर्धा का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे भारत की शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की काबिलियत को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

इस प्रतिस्पर्धा की आयोजन समिति में नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं. जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के साथ मिलकर उन्होंने इस प्रतियोगिता को देश में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इस प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स कैलेंडर में वार्षिक टूर्नामेंट बनाना चाहते हैं. एएफआई के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू ने कहा था कि इस टूर्नामेंट से देश की एथलेटिक्स छवि में सुधार आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement